Latest News

आर्म्स एक्ट मामले में 06 वर्षों से फरार स्थायी तीन वारंटियों को मनासा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 13, 2020, 10:27 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश, एसडीओपी संजीव मुले के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम ने आम्स्स एक्ट के अपराध में विगत 06 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी केएल दांगी ने बताया कि थाना मनासा के प्रकरण का 682/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट में विगत 06 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी प्रीतम पिता सूरजमल बंजारा उम्र 26 साल नि0 ग्राम पानमाता थाना मनासा, प्र क्र 683/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट में आरोपी सरदार पिता गोरेलाल बंजारा उम्र 30 साल नि0 ग्राम पानमाता, प्र0क्र0 478/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट में आरोपी कमलेश पिता सूरजमल बंजारा उम्र 27 साल नि0 ग्राम पानमाता थाना मनासा को मनासा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा के एल० दांगी व उनकी टीम सउनि आरसी खण्डेलवाल, प्र. आर. दुर्गाशंकर तिवारी, आरक्षक नरेन्द्र मालवीय, आर श्याम सिंह, आर. अनिल धाकड, म.आर सेफाली पाटीदार का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post