नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा नीमच शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना नीमच केण्ट निरीक्षक अजय सारवान के नेतृत्व में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो को पकड़ने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम द्वारा अपने मुखबीर सूचना तंत्र को मजबूत कर पुराने वाहन चोरी के शातिर बदमाशो पर सतत निगाह रखना प्रारंभ किया गया।
इसके अंतर्गत दिनांक 13.10.2020 को नीमच शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश करते करणसिंह पिता मांगुसिंह सोंधिया राजपूत उम्र 18 साल निवासी पीर गुराडिया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर एवं दशरथ पिता अमरसिंह सोंधिया राजपूत उम्र 21 साल निवासी नागड पिपलिया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर को पकड़कर इनके कब्जे से जप्त मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ करते थाना नीमच केंट के अपराध क्रमांक 244/18 धारा 379 भादवि में दशहरा मैदान एवं अपराध क्रमांक 301/20 धारा 379 भादवि में चैकन्ना बालाजी से चोरी होना पाया गया। गिरफ्तार दोनो आरोपियों से कड़ी पूछताछ करते उनके कब्जे से 05 अन्य मोटर सायकल बरामद की गई, जो थाना नीमच केंट के अपराध क्रमांक 380/20 धारा 379 भादवि में अम्बेडकर रोड , अपराध क्रमांक 467/20 धारा 379 भादवि में महूरोड नीमच तथा अन्य 03 मोटर सायकल जिला मन्दसौर से चोरी की जाना बताया गया।
दोनो आरोपियों से कुल 07-07 मोटर सायकिलें जप्त की गई जिनकी कीमत लगभग 05 लाख रूपयें है। गिरफ्तार शुदा दोनो आरोपियों से अन्य चोरी गई मोटर सायकिल व साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी है।
उक्त कार्य में उनि कैलाश किराडे, सउनि बी एल चैहान, प्र0आर0 कैलाश कुमरे, आर. अजीतसिंह, आर. राजमल पाटीदार, आर. मोहिदनूर, आर. राजेश चोधरी, आर. चंचल माली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।