Latest News

3 करोड़ की लागत से बने 3 हाईस्कूल, विधायक मारू ने की पूजा अर्चना, मुख्यमंत्री चौहान ने किया ई लोकार्पण

Neemuch Headlines October 13, 2020, 5:24 pm Technology

मनासा। मुख्यमंत्री मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रदेश में 145 नव निर्मित नवीन भवनों लागत करीब 497.70 करोड़ का ई-लोकापर्ण किया।

इसमे मनासा विधानसभा में भी 3 करोड़ की लागत से बने तीन हाई स्कूल के भवन शामिल है।

विधायक मारू ने पिपल्या हाड़ी ओर सेमली इस्तमुरार में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की ओर पूजा अर्चना कर नवीन भवन का लोकार्पण किया। सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू सेमली इस्तमुरार पहुंचे ।

कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, पंडित दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित सहित प्रशासनिक अमला भी मौके पर उपस्थित था।

यहां विधायक मारू व उपस्थित अथितियों ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान का लाइव संवाद सुना। साथ ई-लोकार्पण के माध्यम से सेमली इस्तमुरार में 1 करोड़ की लागत से बनी हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। विधायक मारू ने इसकी पूजा अर्चना की।

इस दौरान मारू ने स्कूल स्टाफ से स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी ली साथ ही ग्रामीणों व विद्यार्थियों को नवीन सौगात मिलने पर बधाई शुभकामनाएं दी।

यहां से विधायक मारू पिपल्याहाडी पहुंचे। यहां भी 1 करोड़ की लागत से बनी हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। वहीं ई लोकार्पण के माध्यम से बरथुन में 1 करोड़ की लागत से बने हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया गया।

बरथुन में जिला महामंत्री बंशीलाल राठौर, मण्डल अध्यक्ष मुकेश डांगी, जनपद सदस्य लक्ष्मीनारायण पाटीदार, सरपंच रमेश व्यास, ब्लाक शिक्षा अधिकारी बीएल परमार की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर एसडीएम मनीष जैन, जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. बामनिया, पूर्व मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, जिला मंत्री उज्ज्वल पटवा, केजी पाटीदार, सरपंच मूलचंद पाटीदार, घनश्याम मोरी, पावटी सरपंच कमलेश राठौर, बीएल बसेर, सुरेश नन्दवाना, सुरेश पाटीदार सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post