आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते 02 गिरफ्तार, 06 मोबाईल, 01 टीवी, सेटटाॅप बाक्स, 4580/- रूपयें नगदी सहित 30 लाख का क्रिकेट हिसाब जप्त, 01 नामजद

नरेन्द्र गहलोत October 13, 2020, 3:03 pm Technology

नीमच! पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी नीमच केंट अजय सारवान के मार्गदर्शन एवं उनि सूमित मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच एवं थाना नीमच केंट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.10.2020 की रात्रि मुलचंद मार्ग स्थित बोहरा कब्रिस्तान के पास मशहुर क्रिकेट सटोरिया मोहम्म्द सलीम उर्फ उलिया के घर दबिश देकर रायल चेलेन्ज बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर पर क्रिकेट का सट्टा लगाते 02 लोगो को गिरफ्तार किया जाकर 06 मोबाईल, 01 टीवी, सेटटाॅप बाक्स, 4580/- रूपयें नगदी सहित 30 लाख का क्रिकेट हिसाब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12/10/20 की रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि मुलचंद मार्ग स्थित बोहरा कब्रिस्तान के पास मोहम्म्द सलीम उर्फ उलिया अपने घर में बैठकर मोबाईल पर आईपीएल क्रिकेट सट्टा कर रहा है।

मूखबीर सूचना पर से उप निरीक्षक सूमित मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच एवं थाना नीमच केंट की संयुक्त टीम द्वारा दबिष देते मोहम्म्द सलीम उर्फ उलिया पिता अब्दुल मजीद अब्बासी निवासी मुलचंद मार्ग स्थित बोहरा कब्रिस्तान के पास नीमच एवं नासीर हुसैन पिता अब्दुल मजीद अब्बासी निवासी महावीर कालोनी हवाई पट्टी रोड़ नीमच को रायल चेलेन्ज बैंगलोर एवं कोलकाता नाईट राईडर पर क्रिकेट का सट्टा लगाते गिरफ्तार किया गया। मोहम्म्द सलीम उर्फ उलिया से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा रितेश जैन उर्फ कालू निवासी उदयविहार के द्वारा किक्रेट सट्टे की लाईन देना बताया गया एवं अन्य कई नामों का खूलासा किया गया। उक्त पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 473/20 धारा 3/4, 4-क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत पंजीबद्व कर प्रकरण में विवेचना जारी है।

जप्त मश्रुका :- 06 मोबाईल, 01 वीडीयोकाॅन टीवी, सेटटाॅप बाक्स, 02 रिमोट, 4580/- रूपयें नगदी एवं 30 लाख का क्रिकेट हिसाब

सराहनीय कार्य :- उक्त कार्य में थाना प्रभारी नीमच केंट अजय सारवान, उनि सुमित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच एवं थाना नीमच केंट की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post