Latest News

रामपुरा पुलिस से मारपीट के मामले में 11 वर्षो से फरार 3 स्थायी वारंटियों को किया गिरफ्तार

फिरोज गौरी October 13, 2020, 6:35 am Technology

रामपुरा। पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार राय द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है । जिसके पालन मे आज सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश व एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रामपुरा निरीक्षक आर.सी दांगी के नेतृत्व मे थाना रामपुरा में धारा 147, 148, 149, 353, 332 भा.द.वि मे स्थाई वारंटी सेवा उर्फ हालू पिता प्रभु जाती रेवाड़ी निवासी ग्राम विजेना जिला पाली राजस्थान, धीरा पिता राजा जाती रेवाड़ी निवासी ग्राम माताजी का बाडा जिला पाली राजस्थान, विष्णु पिता फ़गलू जाती रेवाड़ी निवासी ग्राम बैनपुरा जिला पाली को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है ।

जिनको न्यायालय मनासा में पेश किया गया है। जहां से तीनों वारंटियो को जावद जेल भेज दिया गया है ज्ञातव्य है कि दिनाँक 08.08.2009 को वन क्षेत्रपाल अशोक पिता नंदराम खेतडिया के साथ घाटोल घाटी रिजर्व फॉरेस्ट सर्किल डायली थाना रामपुरा में उक्त लोगों ने अपने अन्य साथियों सरदार रेवाड़ी, केराराम के साथ एक राय होकर कर फरियादी को मारपीट कर गम्भीर चोंटे पहुंचाई थी जिस पर उक्त अपराध दर्ज हुआ था सोमवार को गिरफ्तार वारंटी घटना दिनांक से ही फ़रार थे.उपरोक्त कार्यवाही में निरी. आर सी दांगी, वरिष्ठ आर मनोज सिंह चौहान, आर ईश्वर, आर. नैन सिंग की सराहनीय भूमिका रही!

Related Post