Latest News

रामपुरा के अनाज व्यापारी बिना अनुज्ञा के सोयाबीन निकाल रहे, मंडी प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद में

Neemuch Headlines October 12, 2020, 9:48 am Technology

रामपुरा। रामपुरा नगर में अनाज मंडी व्यपारी टेक्स बचाने के लिए मंडी के बाहर ही किसानों का माल खरीद रहे है और किसानों की फसल में मन मर्ज़ी पूर्वक भाव देकर किसानों को लाखों रुपये का नुकसान पहुचाने का काम कर रहै है, सबसे बाद बात यह है की सबकुछ जानते हुए भी मंडी प्रशासन पूरी तरह से मौन है। वही दूसरी तरफ मंडी व्यपारी हजारों टन आवक होने के बाद भी रोज पिकअप में सोयाबीन को कोटा नीमच बिना अनुज्ञा ओर मंडी टेक्स की चोरी करते हुए भेज रहे है जिससे मंडी में होने आवक कम होती दिख रही है। वही मंडी राजस्व को बड़ी हानि हो रही है। स

माचार के माध्यम से जिला कलेक्टर जितेंद्र राजे को अवगत कराया गया है।

इनका कहना:-

आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले में जांच करवा कर आवश्यक निर्देश जारी किये जायेंगे।

साथ ही दोषियों के खिलाफ भी उचित कार्यवाई की जायेगी।

-जितेंद्र सिंह राजे, कलेक्टर नीमच

Related Post