जावद। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश द्वारा चलाए जा रहे तस्कर विरोधी धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जावद एसडीओपी रविंद्र बोयट रतनगढ़ थाना प्रभारी संदीप तोमर के निर्देशन में डिकेन चौकी प्रभारी ओ एल बारिया और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर नीमच सिंगोली रोड पर घेराबंदी करते हुए मोरवन की तरफ से राजस्थान जा रही हुंडई वरना कार आरजे 09 सीए 1391 को रोका,तलाशी ली तो उसमें तीन कट्टो में लगभग 39 किलो डोडाचुरा पाया गया।
मोके से आरोपी कैलाश पिता तुलसीराम बिश्नोई उम्र 24 वर्ष निवासी बिश्नोई की ढाणी हाड़वाडा जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया की उसके एक अन्य साथी पुखराज पिता पप्पू राम विश्नोई निवासी ग्राम बावेला थाना डांगियावास जिला जोधपुर राजस्थान द्वारा भरवाया जाने के सम्बद्ध में जानकारी दी गयी।
जिसे में एनडीपीएस के प्रकरण में नामजद किया गया है। उक्त कार्यवाही में डीकेन चौकी प्रभारी ओ एल बारिया प्रधान आरक्षक नानूराम जोशी भंवर सिंह आरक्षक सोनेंद्र राठौर धर्मेंद्र गहलोत एवं योगेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।