Latest News

नगरपालिका कर्मचारियों की कारास्‍तानी, राशनकार्ड में नाम जोड़ने के नाम पर हो रही अवैध वसूली, पैसे नहीं देने पर हितग्राहियों से कटवाते हैं चक्‍कर

Neemuch Headlines October 10, 2020, 7:29 pm Technology

नीमच। इन दिनों नगरपालिका रामभरोसे चल रही हैं। पालिका में मनमाने ढंग से काम किया जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला 09 अक्‍टूबर को सामने आया हैं। जहां राशनकार्ड में नाम जोड़ने के एवज में अवैध वसूली की जा रही हैं।

नगरपालिका की राशनकार्ड शाखा में बैठे कर्मचारी बेखोफ, बेशर्मों से हितग्राहियों, मजदूरों तथा मजलुमों से अवैध वूसली कर रहे हैं। एक हितग्राही ने बताया कि वह 06 अक्‍टूबर को अपनी 2 साल की बच्‍ची का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने नगरपालिका गया था। जहां बैठे कर्मचारी ने उनसे राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 30 रूपए मांगे तथा 05 रूपए की रसीद काटकर दी।

साथ ही पालिका में बैठे कर्मचारियों ने हितग्राही को 3 दिन बाद आने के लिए कहा। हितग्राही 3 दिन बाद कल 09 अक्‍टूबर को पुन: नगरपालिका पहुंचे।

जहां उन्‍होंने अपना राशनकार्ड मांगा, तब वहां बैठे कर्मचारी ने 10 रूपए और मांगे, 10 रूपए देने के बाद ही राशनकार्ड मिलेगा कहा। हितग्राही ने 10 रूपए और दिए तथा 40 रूपए की रसीद मांगी।

इसके बाद नगरपालिका राशनकार्ड शाखा में बैठे कर्मचारियों की सिट्टी-बीट्टी गुल हो गई और कर्मचारी एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। हितग्राही पूरे 40 रूपए की रसीद लेने पर अड़ गए, तब कर्मचारियों ने हितग्राही से कहा कि आपके सारे रूपए ले लो। हमें कुछ नहीं चाहिए।

आपके जो रूपए राशनकार्ड में नाम जुड़वाने के लगेंगे हम दे देंगे। यह सारा वाकिया वीडियो के रूप में मोबाइल में कैद हो गया।

Related Post