Latest News

किसानों ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग

सुनील धाकड़ October 9, 2020, 9:58 pm Technology

 कंजार्डा। आज कोरोना महामारी के दौरान नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे को ग्राम पंचायत चौकड़ी के छोटे से गांव बरखेड़ा के किसानों ने अपने गांव से गेहूं इकट्ठा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹9000 रूपये का सहयोग प्रदान किया है।

कलेक्टर राजे ने सभी किसानों को धन्यवाद प्रेषित किया है।

इस कोरोना महामारी के दौरान एक पहल अन्नदाता कि देश के नाम सहयोग कर किसानों ने एक मिसाल पेश की है वह बहुत ही सराहनीय है।

किसानों ने यह सिद्ध कर बताया है कि किसान ही देश का अन्नदाता है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान नीमच कलेक्टर को अभी तक सिंगोली और कंजार्डा पठार के किसानों द्वारा ₹1029000 रुपये की राशि का सहयोग किसानो द्वारा किया गया हैं

इसपर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसानों द्वारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा व्यक्त की है। ओर कहा कंजार्डा ओर सिंगोली के किसान भाइयों ने संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री राहत कोष में गेहूं दान कर अनूठी पहल की।

Related Post