Latest News

मनासा पुलिस को मिली सफलता नकबजनी के तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया मश्रुका जप्त

नरेंद्र गहलोत October 9, 2020, 8:28 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मूले के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा दिनांक 19.09.2020 को ग्राम उचेड़ में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी कारूलाल पिता चांदमल नागदा निवासी उचेड द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 19.09.20 को उसकी अलमारी में रखे नगदी 8250 रू, सोने के माती वाला मंगलसुत्र, चांदी की पायल व एक लावा कंम्पनी का एंड्राईड मोबाईल चोरी हो गया है,

जो उक्त मोेबाईल मैने गांव के तुफान पिता लालुराम गुर्जर के कब्जे में देखा है।

फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 387/20 धारा 454 380 भादवि का पंजीबद्ध कर मुखबीर तंत्र सक्रिय करते हुए प्रकरण में आरोपियान तुफान पिता लालुराम गुर्जर , संदीप पिता नानुराम नायक एंव राकेश पिता भगतराम मेघवाल को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियो से अन्य संम्पति संबंधी अपराधो में पुछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के.एल.डांगी, सउनि दीवानसिंह चैहान आरक्षक श्याम सिंह, आरक्षक देवेन्द्र गुर्जर एवं सैनिक घनश्याम राठौर का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post