मनासा! पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने असामाजिक तत्वो पर नजर रख कर उन पर कडी कार्यवाही करने व अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशो का पता लगा कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके पालनार्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश व एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व में मनासा के चीता स्कायड ने एक बदमाश को पिस्टल साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
थाना मनासा से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी अमर उर्फ दीपक गुर्जर पिता किशोर गुर्जर उम्र 24 वर्ष नि सरवर जमोनिया थाना बिलपांक जिला रतलाम को एक पिस्टल किसी को बैचने की फिराक मे मनासा में घूम रहा था। जिसको मनासा थाना की टीम उनि आजाद मोहम्मद खान व आर नरेन्द्र नागदा, आर पंकज बलवारा आर लोकेश, आर अनिल धाकड, आर राकेश, आर प्रदीप तिवारी द्वारा धर दबोचा और उससे एक पिस्टल जब्त कर उनि आजाद मोहम्मद द्वारा कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 388 धारा 25 आर्मस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण मे आरोपी से पूछताछ कर जब्त पिस्टल कहां से लाया और कौन कौन से हथियार तस्करी में लिप्त है के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।