Latest News

विधानसभा में सूखाग्रस्त जैसी स्थिति, विधायक मारू ने सर्वे व नुकसानी के आंकलन के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा

नरेन्द्र कुशवाह October 8, 2020, 2:21 pm Technology

मनासा। मनासा विधानसभा में इस वर्ष मात्र 527 मि.मी. (20.748 इंच) बारिष हुई हैं। खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई है। अन्नदाता परेशान हैं। किसानों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए मनासा विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा एवं से विधानसभा को सुखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग की। साथ ही स्थानीय कृषि एवं राजस्व अधिकारियों को सर्वे व नुकसानी के आंकलन के निर्देश दिए। जानकारी अनुसार फसल की अच्छी पैदावार होने के लिए करीब 40 से 45 इंच वर्षा होना आवश्यक है लेकिन इस वर्ष मात्र मात्र 527 मि.मी. (20.748 इंच) बारिष हुई इससे किसानों की फसले खराब हो गई है। फसल का पर्याप्त पानी मिलने पर जहां 1 बीघा से 4-5 क्वींटल फसल की पैदावार होती है वहां मात्र 1.00 से 1.50 क्विंटल ही पैदावार हो रही है।

इससे क्षेत्र का अन्नदाता परेशान है। इसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को सुखाग्रस्त घोषित करने के लिए विधायक मारू ने मुख्यमंत्री शिवरासिंह जी चोहान को पत्र लिखा है।

विधायक मारू ने कहां भाजपा सरकार किसानों को सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चैहान के नेतृत्व मे किसानों को सम्मान निधी, फसल बीमा का लाभ मिल रहा है। इस वर्ष अल्प वर्षा के कारण चिंतित है इसे ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से विधानसभा को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग है ताकि किसान को नुकसान की कुछ क्षति पुर्ति हो जाए। साथ ही स्थानीय एसडीएम मनीष जैन सहित राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को सर्वे कर नुकसानी के आंकलन के निर्देश दिए। ताकि किसानों को फसल बीमा 2020-21 के माध्यम से राहत प्रदान की जा सके।

Related Post