शुक्रवार को बावडा ग्रिड के मेंटेनेंस से आसपास के गावो में विधुत प्रवाह बाधित रहेगा

neemuch headlines October 8, 2020, 2:17 pm Technology

मनासा! दिनांक 09/10/20 शुक्रवार को बावडा विधुत ग्रिड से निकलने वाले घरेलू फीडर की विधुत सप्लाई 33 KV लाइन का मेंटेनेंस रहेगा! इस दोरान पिपलिया रावजी, बावड़ा, अल्हेड, रातीतलाई, उचेड़, बर्डियाजगीर, पिपलिया रूडी की बिजली सप्लाई सुबह 07 बजे से 11 बजे तक प्रभावित रहेगी! आवश्यकता अनुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है!

Related Post