मनासा पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

नरेन्द्र कुशवाह October 8, 2020, 2:14 pm Technology

मनासा! महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने व उनमे फरार आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरणों का निराकरण करने निर्देश पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा सभी थाना प्रभारी को दिये गये है । जिसके पालनार्थ अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुंदर सिंह कनेश एस डी ओ पी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे थाना मनासा पुलिस को 2 हजार रुपये का ईनामी निगरानी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है! प्राप्त जानकारी अनुसार पिपल्या रुंडी का निगरानी बदमाश दिलखुश बाछडा पिता पप्पु बाछडा जाति बाछडा उम्र 19 वर्ष गांव की ही बंजारा समाज की नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक नीमच द्वारा उक्त निगरानी बदमाश दिलखुश बाछडा पर 2 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। उक्त बदमाश को मुखबीर लगा कर सउनि दिवान सिंह आर पूर्णिमा तिवारी आर नवीन सिह हाडा की टीम ने अहमदाबाद गुजरात से गिर कर अपहता नाबालिग को बरामद कर लिया है। और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। आरोपी थाना मनासा का सक्रिय निगरानी बदमाश है। जिस पर थाना मनासा पर आधा दर्जन चोरी , नकबजनी संपत्ति संबंधी अपराध दर्ज है। उक्त कार्यवाही में उनि वर्षा यादव , सउनि दिवान सिंह , आर नवीन सिंह हाडा , महिला और पूर्णिमा तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post