यातायात विभाग ने 54 चालान बनाकर वसूले 15 हजार रूपए, दिए निर्देश

Neemuch Headlines October 8, 2020, 9:22 am Technology

नीमच। शहर में यातायात विभाग का सघन चैंकिंग अभियान जारी हैं।

रोजाना मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के तहत उल्‍लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैं।

इसी तारतम्‍य में 07 अक्‍टूबर को यातायात विभाग ने मंदसौर रोड बालाजी मंदिर, कनावटी रोड, तथा चौकन्‍ना बाजलाजी मंदिर मार्ग पर सघन चैकिंग की तथा उल्‍लंघन करने वालों पर कार्रवाई की।

यातायात विभाग प्रभारी रामसिंह राठौर ने बताया कि 07 अक्‍टूबर को शहर में तीन स्‍थानों पर चालानी कार्रवाई की गई।

जिसमें 54 लोगों के चालान बनाए गए।

जिनसे 15 हजार रूपए शमन शुल्‍क वसूला।

इससे पहले 06 अक्‍टूबर को 54 चालान बनाकर 15 हजार 750 रूपए वसूले थे।

यातायात प्रभारी राठौड़ ने यह भी बताया कि मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के अलावा 15 चालान 34-3 के तहत बनाए गए हैं।

जिसमें हाथठैला चालक तथा दुकानदा शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन में जिले में लगातार कार्रवाई जारी हैं।

कार्रवाई के साथ विभाग व टीम बिना मास्‍क पहनने वालों को समझाईश भी दे रहे हैं।

Related Post