Latest News

कैंसर पेशेंट के लिए हेयर डोनेशन केम्पेन चला रही नीमच की ब्यूटी एक्सपर्ट लुबाना सय्यद

Neemuch Headlines October 7, 2020, 10:28 pm Technology

नीमच। कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही व्यक्ति के मन में डर बैठ जाता है ।

भारत में कैंसर पेशेंट की संख्या बहुत बड़ी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2018 में 11 लाख 57 हजार कैंसर केस आये जिसमें से 7 लाख 84 हजार की मृत्यु हुई। यह आंकड़ा कुल मरीज संख्या का 68 प्रतिशत है जो कि अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस से काफी बड़ा है। जिसका कारण है भारत में कैंसर पेशेंट को सही और सस्ता इलाज नहीं मिल पाना ।

कैंसर की बीमारी से जहां एक और मरीज को शारीरिक रूप से बड़ी हानि होती है वहीं बीमारी के दौरान उपचार व कीमोथेरेपी से मरीज के बाल उड़ जाते हैं जिसके चलते मरीज मानसिक रूप से और दुखी हो जाता है । ऐसी ही भावना को दूर करने के लिए उन्हें विग लगाई जाती है लेकिन विग बनवाने का खर्चा काफी ज्यादा है। अब कैंसर के मरीजों को कम से कम इस मामले में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मदद मिल रही है।

नीमच में कैंसर पेशेंट के लिए बाल दान करने के अभियान को चलाने की अभिनव पहल नीमच की सौंदर्य विशेषज्ञ लुबाना सैयद द्वारा किया जा रहा है।

विकास नगर निवासी लुबाना सैय्यद लंबे समय से सौंदर्य प्रसाधन सहित कई समाजसेवी गतिविधिया करती आ रही है। डोनेशन कैंप के संदर्भ में जानकारी देते हुए लुबाना सैय्यद ने बताया कि यह कैंपेन आईबा ऑल इंडिया हेयर एंड ब्यूटी एसोसिएशन द्वारा चलाया जा रहा है

जिसमें रोटरी क्लब उदयपुर के सहयोग से अंचल में है हेयर डोनेशन केम्पेन चल रहा है। डोनर द्वारा करीब 12.5 इंच बाल डोनेट किए जाते हैं जिसे एकत्रित करके चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई भेजा जाता है जहां से विग बनाकर ऐसे कैंसर पेशेंट को निशुल्क देते हैं जो विग का खर्चा वहन नहीं कर सकते।

नीमच से भी कुछ हेयर डोनर आगे आए जिन्होंने इस कार्य के लिए अपने बाल डोनेट किए।

लुबाना ने बताया कि अमूमन युवती और महिलाओं को अपने बालों से बहुत प्यार होता है लेकिन कैंसर के मरीजों के लिए अपने बालों को दान करना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है।

Related Post