बघाना पुलिस की कार्यवाही सट्टा पर्ची लिखते एक गिरफ्तार

Neemuch Headlines October 7, 2020, 9:47 pm Technology

नीमच। बघाना पुलिस ने सट्टा पर्ची लिखते एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्‍जे से नकद व सट्टा पर्ची व पेन बरामद किया गया हैं।

बघाना पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बघाना में जूना बैंच स्थित एक व्‍यक्ति पर्ची पर अंक उतार रहा हैं। बघाना पुलिस ने मुखबिर के बताए स्‍थान पर दबिश दी। जहां से आरोपी मजहर मोहम्‍मद पिता न्‍याज मोहम्‍मद 30 वर्ष को सट्टा पर्ची लिखते गिरफ्तार किया हैं।

आरोपी के कब्‍जे से 303 रूपए नकद तथा सट्टा पर्ची व पेन बरामद किया हैं।

आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्‍ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया हैं।

Related Post