Latest News

सूदखोरो के विरूद्व नीमच पुलिस का विशेष अभियान, थाना बघाना में सूदखोरी संबंधी शिकायत प्राप्त

Neemuch Headlines October 7, 2020, 9:22 pm Technology

नीमच। पुलिस द्वारा दि. 01.10.2020 से 30.10.2020 तक सूदखोरों के विरूद्व विशेष अभियान चलाया गया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को सूदखोरो के विरूद्व विशेष अभियान चलाये जाने संबंधी निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक राय द्वारा इस अभियान हेतु जिला स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच एस.एस.कनेश को अभियान के संबंध में नोडल अधिकारी बनाया जाकर जिलें के समस्त पुलिस थानों में प्रत्येक बुधवार को प्रातः 11ः00 से दोपहर 02ः00 बजे तक विशेष केंप का आयोजन कर सूदखोरो के विरूद्व शिकायतें प्राप्त करने एवं प्राप्त शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।

दिनांक 07.10.2020 बुधवार को जिलें के सभी पुलिस थानों में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक आमजनता से सूदखोरो के विरूद्व शिकायतें प्राप्त करने विशेष केंप लगाये गये।

दिनांक 07.10.20 को पुलिस थानों में लगाये गयें शिविरों में थाना बघाना पर 01 आवेदक द्वारा बघाना निवासी सूदखोर के विरूद्व आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आम जनता को यह अवगत करवाया जाता है कि उन्हें किसी भी सूदखोर के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो अपने नजदीकी पुलिस थानें में माह अक्टूबर 2020 में प्रत्येक बुधवार को सूदखोरो के विरूद्व आयोजित किये जा रहे विशेष केंप में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है अथवा किसी व्यक्ति को किसी सूदखोर के संबंध में कोई जानकारी हो तो बगैर किसी भय के अपने नजदीकी पुलिस थानें अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम के नम्बरों पर सूचित कर सकता है।

Related Post