Latest News

मंडी नीजिकरण का निर्णय वापस लेकर किसानो को उनका वास्तविक हक़ दे मुख्यमंत्री चौहान-पदम सिंह

Neemuch Headlines October 5, 2020, 10:08 pm Technology

नीमच। शिवराज सरकार की हठधर्मिता व्यापारियों द्वारा की जा रही हड़ताल और लंबे समय से बंद कृषि मंडियों मैं अपनी उपज ना बेच पाने से परेशान किसान अब अपनी उपज मंडी के बाहर निजी व्यापारियों को बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं जिसका फायदा व्यापारी खूब उठा रहे हैं जहां एक तरफ निजी व्यापारियों द्वारा खरीद करने पर मनमाना मूल्य दीया जा रहा है

वही लगातार हड़ताल से परेशान किसान अपनी उपज का सही दाम न मिलने से व्यथित एवं दुखी है ऐसे तो शिवराज सरकार किसान हित की बड़ी-बड़ी बातें करती है किसान सम्मान निधि की घोषणा करती है

मुख्यमंत्री शिवराज जी स्वयं को किसान पुत्र कहते हैं पर उनके दावों और किसानों से जुड़ी घोषणाओं से पर्दा अब हटने लग गया है स्वयं की हठधर्मिता एवं सत्ता सुख की प्राप्ति के लिए लोकतंत्र की हत्या कर बनाई सरकार को बचाने के लिए शिवराज जी दिन रात लगे हुए हैं अपने अहंकार के कारण किसानों को समस्या में डाल दिया है अब उनके पास किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समय नहीं है ना ही इस विकट परिस्थिति में किसानों की पीड़ा समझने वाला कोई नहीं है सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया इसका विरोध हम करते रहेंगे!

-सरकार किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाएं

-किसानों से हो रही धोखाधड़ी के विरुद्ध शिकायतों का निराकरण प्राथमिक रूप से करें

-व्यापारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल समाप्त कराएं

-मंडी के निजीकरण का अपना फैसला बदलें

- मंडी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करा के मंडियों का संचालन शुरू कराएं|

Related Post