Latest News

भील समाज ने राणा पूंजा की जयंती पौधारोपण के साथ मनाई

केबीसी न्यूज़ October 5, 2020, 4:59 pm Technology

 नीमच। हल्दीघाटी में महाराणा प्रताप के साथ मुगलों के साथ युद्ध में राणा पूंजा ने कुशल सेनापति की भूमिका का निर्वहन किया था उनके संघर्ष को मेवाड़ सहित पूरा देश आज भी आदर्श योगदान मानता है राणा पूंजा ने देश के विकास के लिए पेयजल बावड़ी मंदिर आदि का निर्माण कर भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की रक्षा का संकल्प भी लिया था ।युवा वर्ग उनके बताए आदर्शो पर चलें तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।मातृभूमि एवं देश की रक्षा के लिए राणा पूंजा शहीद हो गए जो आज भी प्रासंगिक है यह बात राजस्थान भील विकास समिति के राष्ट्रीय संस्थापक छीतर मल खाट की ने कही वे रविवार सुबह 11:00 बजे मनासा मार्ग स्थित मां शबरी आश्रम पर राणा पूंजा जयंती के उपलक्ष में आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि भील समाज का युवा वर्ग किसी के बहकावे में आकर समाज विभाजन का हिस्सा नहीं बने और समाज को संगठित कर समाज तथा राष्ट्रीय विकास में सहभागी बने ।भील समाज के पुरखों वाल्मिकी ने रामायण महर्षी वेदव्यास ने महाभारत जैसे महान ग्रंथों की रचना की है भारत में रहने वाले सभी जाति के लोग विभिन्न संस्कृति के होने के बावजूद भी देश के प्रति संगठित रहें तभी राष्ट्र का विकास संभव है बांसवाड़ा डूंगरपुर जिले में शासकीय नौकरियों में आदिवासी समुदाय का 45% आरक्षण है समाज के युवा वर्ग शिक्षित होकर आरक्षण का लाभ लेकर सरकारी नौकरियों में रोजगार हासिल करें और राजनीति में अपना समय नहीं गवाए । युवा वर्ग चाहे तो स्वयं के लघु उद्योग भी स्थापित करें ताकि वह आत्मनिर्भर बनकर समाज के लोगों को रोजगार दे सके ।विदेशी ताकतें युवा वर्ग को छत्तीसगढ़ में धन का लालच देकर नक्सली हिंसा से जोड़ रही है इससे युवा भ्रमित होता है और अंतत है उसे जेल ही जाना पड़ता है या मौत का शिकार होना पड़ता है इसलिए युवा वर्ग किसी के बहकावे में नहीं आए और शिक्षा प्राप्त कर नौकरी हासिल करें या स्वयंरोजगार में आत्मनिर्भर बने ।युवा वर्ग बुजुर्गों से मार्गदर्शन प्राप्त कर चलना सीखे तोवे सुरक्षित रहेंगे ।समाज में संगठन चाहिए ।दलगत राजनीति नहीं ।समाज के चरणों में रहकर सेवा करना सबसे बड़ा पद है अच्छा कार्य करो यह समाज में सबसे बड़ा पद होता है। समाज के पंचों का दर्शन सबसे बड़ा पुण्य होता है। समाज के सभी वर्ग मिलकर छात्रावास भवन का निर्माण करें ताकि समाज के दूर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गरीब असहाय छात्र भी शिक्षा प्राप्त कर स्वयं रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें जिला अध्यक्ष देवीलाल भील ने कहा कि समाज का युवा वर्ग समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए देश काल परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेकर सहयोग प्रदान करें और समाज विकास की राह प्रशस्त करें तो गंभीर से गंभीर समस्या का समाधान भी सरलता से हो सकता है। समाज में शिक्षा बाल विवाह जैसी समस्याओं पर प्रयास करें तो समाज राष्ट्र विकास में सहभागी बन सकता है। गोपाल चौहान ने कहा कि युवा वर्ग इस समय को नष्ट नहीं करें सभी संगठित होकर एक विचार के साथ आगे बढ़े समाज में कोई नाराजगी हो तो उसे दूर करें निराशा को त्याग आगे बढ़े तो समाज का विकास होगा ।नाना लाल भील राजेंद्र चौहान राहुल भील गोवर्धन भील मोहन लाल भील दुर्गेश भील पवन भील ने भी समाज को संगठित करने के लिए विचार व्यक्त किए ।इस अवसर पर कार्यक्रम में राणा पूंजा की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।इससे पूर्व अतिथियों एवं समाज जनों द्वारा मां शबरी एवं राम भगवान की पूजा अर्चना कर आरती की गई। विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए निशुल्क मास्क वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया ।कार्यक्रम मे जिला संयोजक रतन लाल भील जिला सचिव पवन कुमार भील महासचिव बाबू लाल भील उपाध्यक्ष गोपाल चौहान जगदीश भील जिला संचालक राजेश भील जिला संरक्षक हरिसिंह खराड़ी मीडिया प्रभारी राहुल भील जिला प्रभारी दुर्गेश भील सह मीडिया प्रभारी विकास भील जिला युवा अध्यक्ष कालू लाल चौहान जावद तहसील अध्यक्ष हेमराज भील हेमराज प्रचार मंत्री विजय चौहान जिला महिला प्रमुख पूर्व पार्षद राजू देवी भील एवं जिले की सभी पंचायतों तहसीलों ग्रामीण क्षेत्रों के अध्यक्ष सचिव जनप्रतिनिधि पार्षद पंच सरपंच का मार्गदर्शन भी मिला इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अनिल भदाना भील का सम्मान भी किया गया।

Related Post