Latest News

मनासा के पहले लांस नायक विक्रम पहुंचें गृह नगर हूआ भव्य स्वागत

डॉ. बबलु चौधरी October 3, 2020, 10:30 pm Technology

 मनासा। देशसेवा के बाद मनासा के पहले लांस नायक विक्रम अडावदिया अक्टूबर में सेवानिवृत्त हो गए वे शनिवार को अपने ग्रह नगर मनासा पहुंचें और जगह जगह भव्य आतिशबाजी व पुष्पों की बौछार से फौजी भाई का स्वागत कर नगर में वाहन रैली निकाली गई। विक्रम 21/09/2003 को भारतीय सेना का हिस्सा बना सैन्य प्रशिक्षण नागपुर कामटी में प्राप्त किया। 07/08/2004 को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 2004 दिसंबर में इन्फेंट्री स्कूल महू में आर्मी फायरिग चेम्पियन में भाग लिया,फिर प्रथम पोस्टिंग हरियाणा के हिसार में कि गई जहां 2006 से 2008 तक जोधपुर राजस्थान में कार्यरत रहे 2008 से 2011 तक जम्मू काश्मीर में 61 राष्ट्रीय रायफल का हिस्सा रहे आतंकी संगठनो के खिलाफ कई अहम सर्च ऑपरेशन में भाग लिया।

2011 से2012 तक नार्थ सिकंम चाइना बोडर पर -20℃ में एक वर्ष तक सेवायें दी 2012 से 2014 तक हेड क्वाटर विक्टर फोर्स का हिस्सा रहे जम्मू कश्मीर में अवनति पूरा पुलवामा श्रीनगर में कार्यरत रहे 2015 में दिल्ली 26 जनवरी रिपब्लिक डे पर आर्मी परेड में हिस्सा लिया और टीम में प्रथम स्थान प्राप्त किया 2015 से 2017 तक पटियाला पंजाब में 1st आर्मड का हिस्सा रहे 2017 से 2020 तक कानपुर में अपनी सेवा प्रदान की सेवा दौरान बाढ़ राहत कार्य एवं एमरजेंसी सेवा का मौका मिला और 1अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत्त हो चुके है। विक्रम शनिवार की सुबह 9.30 बजे रामपुरा नाका मनासा पहुंचे जहां इनका भव्य स्वागत किया गया और जुलूस के रूप में उन्हें घर तक लाया गया नगर में इनका मुख्य मार्ग सदर बाजार से होते हुए घर तक लाये से पूर्व शहर में जगह जगह उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

Related Post