जमीन विवाद में भाई ने भाई को चाकुओ से गोदा,1 की मौत पुलिस मोके पर

Neemuch Headlines October 3, 2020, 3:03 pm Technology

सिंगोली! जावद तहसील के अंतर्गत सिंगोली में जमीन विवाद को लेकर सगे भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही भाई की चाकुओ से गोदकर कर दी! पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में सिंगोली थाना क्षेत्र के गाँव पिपलीखेड़ा का निवासी सुल्तान पिता मनोहर बंजारा उम्र 48 वर्ष अपने घर से खेत पर जा रहा था तभी सुल्तान के भाई देवीलाल पिता मनोहर बंजारा उम्र 51 वर्ष और राजू पिता देवीलाल बंजारा 28 वर्ष ने सुल्तान पर प्राणघातक हमला कर दिया! पेट और पसलियों में चाकु मारने से सुल्तान की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही सिंगोली थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद ए एस आई शिवराजसिंह मौके पर पहुँचे और पँचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करवाने भेजा आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में प्रकरण दर्ज कर मामला जाँच में लिया!

Related Post