Latest News

आधार ने खिसकाया लोगों का आधार, मारे मारे फिर रहे लोग

नंदकिशोर दमामी October 3, 2020, 9:12 am Technology

अठाना। भारत के हर नागरिक की पहचान उसका आधार है, और आधार से ही उसकी पहचान मानी जाती हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से जावद तहसील में इन दिनों आधार कार्ड बनाए जाने वाले लोक सेवा केंद्र सेंटर पर व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। लोग आधार बनाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं जावद तहसील के अंतर्गत करीब 350 गांव लगते हैं और सभी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रवासी आधार कार्ड बनाने एवं उसमें संशोधन कराने के लिए नीमच शहर की और जाने को मजबूर हो रहे हैं छोटे-छोटे स्कूली छात्र-छात्राओं को भी बड़ी समस्या आधार कार्ड बनवाने को लेकर आ रही हैं मगर कोई नहीं है इस मामले की सुध लेने वाला |

आधार कार्ड बनाने के लिए शहरी क्षेत्रों में प्राइवेट एजेंटों के हत्थे चढे जा रहें अनगिनत पैसे उनसे वसुले जा रहे हैं फिर भी समय पर आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है और जनता अपने आधार को लेकर प्राइवेट दुकानदारीयो के बाहर चक्कर पर चक्कर लगा रही हैं। मुंह मांगे पैसे देने के बावजूद भी तारीख पर तारीख इन लोगों को दी जा रही है नहीं मिल रहे हैं समय पर आधार, फिर भी जिम्मेदारो का नहीं है इस और ध्यान, और जनता का खिसक रहा है आधार। आखिर प्रशासन इस और ध्यान दे और नागरिको को समस्या को दूर करे।

Related Post