Latest News

डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में प्रदेश में अव्वल गांव बरथुन में मनाई महात्मा गांधी जयंती, सरपंच सहित ग्रामीण जन थे मौजूद पढ़े खबर

योगेश बैरागी October 2, 2020, 9:08 pm Technology

 नीमच। जनपद पंचायत मनासा क्षेत्र के ग्राम बरथुन में कॉमन सर्विस सेंटर के नेतृत्व में डिजिटल गांव बरथुन में परिषर में देश के राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी (बापू) की जन्म जयंती पर विशेष कार्यक्रम रखा गया !

जंहा पूरी जानकारी देते हुए डिजिटल विलेज संचालक विट्ठलदास बैरागी ने बताया कि महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती पर बापू को श्रंद्धा सुमन अर्पित कर बापू के जीवन पर प्रकाश डालते उनके जीवन के स्मरण को याद किया !

वही वर्तमान में ग्रामीणों के सहयोग हेतु काम आने वाली डिजिटल योजनाओ के माध्यम से धरातल की सारी योजनाओ की जानकारी भी दी ! आपको बता दे कि डिजिटल टेक्नोलॉजी को संचार क्रांति में बदलने वाले CSC मुख्य CEO अधिकारी दिनेश त्यागी, व देश के सूचना प्रसारण केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के अहम प्रयासों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित किए जा रहे डिजिटल टेक्नोलॉजी का भी बरथुन के ग्रामीणों को इस बारे में अवगत करवाया, वही डिजिटल योजनाओ के बारे में हर प्रकार की गतिविधि, सूचना, कार्य, व हर योजनाओ पर काम करने वाला बरथुन (नीमच) का प्रदेश में भी अव्वल स्थान आया है ! क्षेत्र के सक्रिय वीएलई विट्ठलदास बैरागी ने महात्मा गांधी जन्म जयंती पर ग्रामीण जनों से रूबरू होते हुए अपने क्षेत्र में डिजिटल क्रांति का संचार जगाया, जंहा अपने गांव को डिजिटल गांव के रूप WIFI, बैंकिंग, आयुष्मान योजना, पेंसन वितरण, प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन, हर कार्य मे अव्वल काम किया है !

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरथुन सरपंच रमेश विरास के साथ ग्रामीण जन भी उपस्थित थे।

Related Post