Latest News

थाना परिसर में केम्प लगा कर चिकित्सा विभाग की टीम ने 180 लोगो के लिए कोरोना जांच सैम्पल

प्रदीप जैन October 2, 2020, 9:02 pm Technology

सिंगोली। स्थानीय चिकित्सा विभाग की टीम ने आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पावन अवसर पर थाना परिसर में केम्प लगा कर लोगो को जागरूक करते हुए लिये कोरोना जांच हेतु सेम्पल।

मिली जानकारी के अनुसार क्षैत्र में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार गांधी जयंती के पावन अवसर पर स्थानीय थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद के सुझाव पर थाना परिसर में चिकित्सा विभाग द्वारा केम्प लगा कर लोगो के कोरोना जांच हेतु सेम्पल लिये ओर लोगो को कोरोना से बचाव हेतु मार्गदर्शन दिया।

पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के सयुक्त प्रयास से आज के कैम्प में लोगो ने जागरूकता दिखाते हुए आगे आकर अपने सेम्पल दिये ओर शासन की एडवाइजरी का पुरा पालन करने की बात कही। आज के इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर मुकेश धाकड़ केम्प टीम के प्रमुख प्रकाश चौधरी सोहेल मंसुरी श्री पाल सिंह देवड़ा चंदा धाकड़ प्रदीप सेन लाभ चंद धाकड़ पंकज सोनी तथा पुलिस प्रशासन की पुरी टीम लगी हुई थी। आज लगाये गये

केम्प में कुल 180 लोगो ने अपने सेम्पल दिये।

Related Post