Latest News

गांधी जयंती पर सिलाई मशीन व सायकिल वितरण कार्यक्रम

Neemuch Headlines October 1, 2020, 10:19 pm Technology

नीमच। देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर महात्मा गांधी विचार मंच नीमच द्वारा जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों को सिलाई मशीन व सायकिल वितरण कार्यक्रम शास्त्री नगर पुराने चोरड़िया नर्सिंगहोम के पास सायं 4 बजे करने जा रहा है।

महात्मा गांधी विचार मंच के जिला संयोजक डॉ. दीपक सिंहल ने बताया कि सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्हीं के विचारों के सम्मान में 2 अक्टूबर को मंच द्वारा सात महिलाओं को सिलाई मशीन व चार पुरुषों व एक बच्चे को सायकिल दी जा रही है।

मंच के सदस्य विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि कार्यक्रम में परिहार, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी रॉय बतौर अथिति पधार रहे हैं। खण्डेलवाल ने बताया कि मंच द्वारा पूर्व में भी महात्मा गांधी के सन्देश छपी कपड़े की थैली वितरण, निर्धन बच्चों को वस्त्र वितरण के साथ ही ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण का आयोजन कर चुका है।

खण्डेलवाल ने कहा कि हम सभी गांधीजी का काफी सम्मान करते हैं लेकिन उनके सपने तो सभी पूरे होंगे जब हम उनके बताए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे। मंच का उद्देश्य भी बापू के विचारों का प्रचार प्रसार कर उनके बताए मार्ग पर चलना है।

Related Post