Latest News

अजाक्स नीमच, सामाजिक संगठन,नाजी और पी एस 5 संगठन के साथ संयुक्त रुप से हाथरस उत्तर प्रदेश की घटना के विरोध में दिया ज्ञापन

Neemuch Headlines October 1, 2020, 7:18 pm Technology

नीमच! मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन अजाक्स, नाजी संगठन, पी एस 5 संगठन और समस्त सामाजिक संगठनों और सभी भीम अनुयायियों ने संयुक्त रुप से उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के हाथरस में दलित वाल्मीकि समाज की 19 वर्षीय बिटिया बहन मनीषा के साथ किये गए जंघन्य अपराध के विरोध में ज्ञापन दिया। इस अमानवीय घटना से देश में संपूर्ण अजा अजजा वर्ग में आक्रोश व्याप्त है। दोषियों, बलात्कारीयों को शीघ्र फाँसी की सजा दिलवाने एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी तथा पीड़िता के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की।

इस अति संवेदनशील गंभीर विषय की और महामहिम राष्ट्रपति तथा प्रधान मंत्री का ध्यानाकर्षण करते हुवे मांग की कि सोश्यल मिडिया प्रिंट मीडिया समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार तथा संगठन के प्रान्तीय आव्हान पर उत्तर प्रदेश के हाथरस में दिनांक 14 सितंबर 2020 को वाल्मीकि समाज की 19 वर्षीय बिटिया बहन मनीषा के साथ चार दरिन्दों द्वारा बलात्कार कर जंघन्य अपराध करते, बच्ची को मारने की कोशिश करते हुवे, उसकी जीभ काट दी गई गर्दन रीड की हड्डी तोड़ कर, जानवरों जैसा क्रूरता पूर्ण व्यवहार किया गया जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। बच्ची ने जिंदगी की जंग लड़ते हुए दिनांक 29 सितंबर 2020 को दिल्ली के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। साथ ही प्रशासन द्वारा शव को परिवार के सुपुर्द नही करते हुए परिवार की इच्छा के विपरीत बहन मनीषा का अंतिम संस्कार पुलिस अभिरक्षा में प्रशासन द्वारा रात को ही कर दिया गया, जिससे संपूर्ण अजा अजजा वर्ग में पूरे देश में आक्रोश है। संपूर्ण समाज प्रशासन के उक्त कृत्य की भी निंदा करता है,भर्त्सना करता है ।

तथा निम्नाननुसार मांग कराता हैं कि-

1. प्रकरण कि सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट मे करवाते हुए दोषी दरिन्दों को तत्काल फांसी की सजा दिए जाने हेतु सरकार द्वारा वकीलों की व्यवस्था की जावे।

2. मृतक के परिवार के सदस्यो को सरकारी नोकरी दी जाये।

3. मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाये।

संघठन के द्वारा परिवार के साथ न्याय करने की मांग के साथ यह ज्ञापन दिया गया। आशा करते है पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय प्राप्त होगा यहीं बेटी मनीषा के साथ सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विज्ञापन हेतु मध्य प्रदेश अजाक्स जिला नीमच के जिला अध्यक्ष आर पी मेघवाल, संभागीय सचिव नागेश्वर ररोतिया ,संभागीय संयुक्त सचिव बाबूलाल आर्य, उमेश कल्याणी,लाखन सिंह मौर्य, देव प्रकाश परिहार, मुकेश कुमार वर्मा, नाजी संगठन जिला अध्यक्ष विक्रम मेघवाल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनीता सिसोदिया, यशवंत कुमार गोयल, रामप्रसाद जाटव, संतोष मेघवाल, दिनेश बनोधा ,मनीष सूत्रकार, सूरजमल आर्य, प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, रतन दूरिया, यादव समाज से रमेश कदम राकेश सोन, मालवीय समाज से कन्हैया लाल मालवीय, वाल्मीकि समाज से रामू राम डागर सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post