Latest News

जिला शांति समिति की बैठक में लिया निर्णय जिले में नही होंगे धार्मिक सार्वजनिक कार्यक्रम, शहर में होगा सेनेटराईज का छिड़काव

Neemuch Headlines October 1, 2020, 3:37 pm Technology

नीमच। नीमच जिले में होने वाले सभी धार्मिक सार्वजनिक कार्यक्रम बढते हूए कोरोना संक्रमण को लेकर आयोजित नहीं होंगे तथा शासन कि गाईड लाइन का पालन करना होगा नवरात्रि में नहीं खनकेगे ड़ाड़ीया। धार्मिक आयोजनों को लेकर कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में जिला शांति समिति में निर्णय लिया गया कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं होगे! गरबा महोत्सव के अंतर्गत दूर्गा प्रतिमा कि ऊँचाई केवल 6 फिट की रहेगी। जिला शांति समिति कि बैठक में कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे तथा एस पी मनोज कुमार राय ने बताया कि धार्मिक आयोजन करने वाले आयोजनकर्ताओ को शासन कि गाईड लाइन का पालन करना होगा । कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है । इसके लिए हमे सतर्क रहना होगा तथा उन्होंने जनता से अपील की है की अपनी सुरक्षा के लिए मास्क अवश्य लगाए तथा अनावश्यक नहीं घुमे । हम सब को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना है । जिला पुलिस अधीक्षक ने मनोज कुमार राय ने बताया कि कि नवरात्रि में केवल मूर्ति स्थापित होगी तथा गाईड लाइन का पालन करना होगा । विसर्जन जुलूस नहीं निकाल सकेंगे ।पूर्व में गणेश महोत्सव के समय जो गाईड लाइन जारी किया गई थी उसी गाईड लाइन के आधार पर दूर्गा प्रतिमाऑ का विसर्जन होगा कई सदस्यो ने महत्वपूर्ण सुझाव ही रखे तथा दशहरा उत्सव को भी लेकर चर्चा कि गई! जिला कलेक्टर ने कहा कि शासन कि जो गाईड लाइन है उसके तहत हिं कार्यक्रम आयोजित होंगे!

कोरोना संक्रमण को बढते देख शहर में प्रतिदिन सेनटराईज का छिड़काव किया जाए तथा सुझाव रखा गया कि कोविड़ 19 के तहत मुक्तिधाम में जो दाह संस्कार किया जाता है ! उनके दाह संस्कार के लिए अलग व्यवस्था कि जाए , शहर कि तथा जिला अस्पताल को लेकर अनेक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा भी हुइ ।

इस बैठक में सदस्य भगत वर्मा , दर्शन सिंह गांधी , ड़ाक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा , जिनेन्द्र ड़ोसी , जम्मु कुमार , हारंरू रसीद नंद कुमार मालानो , साबीद मसुदी, रंजन स्वामी आदि ने अपने विचार रखे।

Related Post