Latest News

डिप्टी रेंजर झाला की सेवानिवृत्ति पर हुआ विदाई समारोह, नम आंखो से श्री झाला ने किया अपने अनुभवो को साझा

निर्मल मूंदड़ा October 1, 2020, 3:29 pm Technology

रतनगढ! जावद सब रेंज के दडोली बीट 37 मे पदस्थ डिप्टी रेंजर जागृतसिंह झाला की 38 वर्ष 2 माह की वन विभाग में निष्कलंक सेवाओं के पश्चात हुई सेवानिवृत्ति पर रतनगढ स्थित जावद रेंज के वन विभाग कार्यालय परिसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया किया। इस अवसर पर रतनगढ के पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा,जावद रेंज अधिकारी जी.एल.मकवाना, डिप्टी रेंजर अमरचंद सोलंकी सहित सह कर्मचारियों ने कुमकुम तिलक पुष्पमाला एवं शाल श्रीफल भेंट कर साफा पहनाकर सम्मान किया। इस गरिमामय विदाई समारोह के अवसर पर रतनगढ न.प.के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा डिप्टी रेंजर जागृतसिंह झाला के जावद सब रेंज मे पिछले 6 वर्षीय बैदाग विभागीय कार्यकाल की उपलब्धियो एवं सेवाओ को याद करते हुए कहा कि आज खुशी और गम दोनों का अवसर है गम इस बात का कि अब श्री झाला वन विभाग से सेवानिवृत्ति के पश्चात हम सबसे दूर चले जाएगे।और खुशी इस बात की है कि श्री झाला अब सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने वन विभाग के परिवार से अपने स्वयं के घर परिवार बीवी बच्चो के पास मे जा रहे है।ईश्वर इनको एवं परिवार को सदैव स्वस्थ व निरोगी रखे। इस अवसर पर जावद सब रेंज अधिकारी जी.एल.मकवाना ने विदाई समारोह के अवसर पर अपने उद्बोधन के दौरान श्री झाला जी की निर्विवाद विभागीय सेवा को याद करते हुए कहा कि इनसे हमने बहुत कुछ सीखा है इनका कार्यकाल सदैव निर्विवाद रहा इनके द्वारा सभी चुनौतियों का सामना करते हुए विभागीय कार्यों को बड़ी संजीदगी से सफलता पूर्वक संपादित किया जाता रहा है सभी कर्मचारी इनकी कार्यशैली से बहुत अधिक प्रभावित थे।मे इनके मंगलमय जीवन की कामना करता हूं इस अवसर पर वन विभाग के कई कर्मचारियों ने भी झाला के साथ बिताए समय मे अपने अनुभवो को साझा किया। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर झाला के द्वारा जावद सब रेंज क्षेत्र में बिताए गए अपने विभागीय कार्यकाल की उपलब्धियों एवं खट्टे मीठे अनुभवों को साझा करते हुए नम आंखो से सभी को धन्यवाद दिया

इस अवसर पर जावद सब रेंज अधिकारी जी.एल. मकवाना, जावद डिप्टी रेंजर दुबे, पारीक, राजेंद्र तुगनावत,प्रहलाद सोनी, राजू भील, रतनगढ़ रेंज डिप्टी रेंजर इकराम कुरैशी, बाबुलाल दायना, बगदीराम गणावा,बाबू किशनसिंह, कम्प्यूटर आपरेटर श्रीवास्तव सहित बडी संख्या मे जावद एवं रतनगढ रेंज के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन डिप्टी रेंजर अमरचंद सोलंकी ने किया किया।

Related Post