Latest News

नीमच एसपी ने अभियान हर्ष के तहत लगभग 07 लाख रूपयें मुल्य के 45 मोबाईल आवेदकों को वितरित किये

Neemuch Headlines September 30, 2020, 7:28 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा गुम मोबाईलों को खोजने ‘‘अभियान हर्ष‘‘ प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत अभी तक लगभग 20 लाख रूपये मुल्य के 130 गुम मोबाईलों का वितरण पुलिस कंट्रोल रूम पर किया गया है। इस अभियान में नीमच सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नीमच मनोज कुमार राय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस थानों के माध्यम से कार्यालय में प्राप्त होने वाले गुम मोबाईलोें के संबंध में ‘‘अभियान हर्ष‘‘ प्रारंभ किया गया है। अभियान हर्ष के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस थानों में प्राप्त गुम मोबाईल संबंधी आवेदन पत्रों पर सायबर सेल द्वारा कार्यवाही की जाकर गुम मोबाईलों को रिकवर करने संबंधी कार्यवाही की जाती है। अभियान हर्ष के तहत सायबर सेल द्वारा 07 लाख रूपयें मुल्य के 45 गुम मोबाईलों को रिकवर किया गया है। सायबर सेल द्वारा रिकवर किये गए मोबाईलों में विभिन्न कंपनियों के 08 हजार से लेकर 24 हजार रूपयें तक के मोबाईल है, जो वर्ष 2018 से लेकर अभी तक गुम हुए है।

दिनांक 30.09.2020 को पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा मूल आवेदकों को वितरित किये गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उर्पिस्थत रहें। अभियान हर्ष के अन्तर्गत गुम मोबाईलों को रिकवर करने में सायबर सेल नीमच के प्रदीप शिन्दे, प्रशांत जयंत एवं लखन प्रताप सिंह की सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post