Latest News

म.प्र.विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मर्यादित नीमच की वार्षिक सभा सम्पन्न

मनीष चांदना September 28, 2020, 6:24 pm Technology

नीमच। विद्युत पेंशनरों के लिए उनके हितों के लिए गठित म.प्र. विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मर्यादित नीमच अच्छा कार्य कर रही है।यह संस्था विद्युत पेंशनरों के लिए एक सहारा है जो समय-समय पर आवश्यकता पड़ने पर काम आती है जिस संस्था के कारण आज पेंशनर अपने आप को असहाय महसूस नहीं करता है।  जब-जब भी आपको आवश्यकता होती है विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मर्यादित आपके लिये ढाल बनकर आपके साथ खडी रहती है। बाजार में कही से रूपया उधार लाओ तो लोग देने में कतराते है लेकिन यह विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था आपको 24 घंटे में नियमानुसार आपको लोन देती है आपको आर्थिक सहायता देती है। ऐसी संस्था अन्य किसी विभाग में शायद ही हो। यह ऐसी संस्था है जो आपके लिये सहज सरल रूप से कार्य करती आ रही है। मुझे गर्व है कि मैं भी ऐसी संस्था का सदस्य हॅू।

उक्त विचार रिटायर्ड कार्यपालन यत्री एसबी ताम्रेकर ने कही। वे नीलकंठ महादेव मंदिर सभा गृह में आयोजित म.प्र.विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मर्यादित नीमच की वार्षिक साधारण सभा में मुख्य अतिथि बतौर बोल रहे थे।म.प्र.विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मर्यादित नीमच की वार्षिक सभा साधारण सभा का आयोजन रविवार 27 सितंबर को बोरखेड़ी के पास नीलकंठ महादेव मंदिर के सभागृह में किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बतौर म.प्र.पं.क्षे.वि.वि.कं. लिमिटेड नीमच के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री एसबी ताम्रकार, डीएस बावल, पर्यावरण प्रेमी किशोर बागडी, संस्था अध्यक्ष भूपालसिंह राठौर, विद्युत पेंशनर संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, देवीलाल हाडा, श्रीमती श्यामादेवी विश्वकर्मा अन्य अतिथि मंचासीन  थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष भूपालसिंह राठौर, सूरजमल आर्य, घीसालाल जोशी, रफीक मोहम्मद मंसूरी, देवीलाल हाड़ा, श्रीमती श्यामादेवी विश्वकर्मा, श्रीमती भंवरबाई गुर्जर, लादुराम पंवार, औंकारलाल बंजारा, औंकारलाल देलवाल आदि के द्वारा बारी बारी से किया गया। स्वागत उद्बोधन म.प्र.विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं संचालक भूपालसिंह राठौर ने दिया। श्री राठौर ने संस्था के कुल सदस्यों सहित नये बने सदस्यों की जानकारी, संस्था की सदस्यता, अंशपूंजी, अनिवार्य संचय राशि, ऋण, अंशो पर लाभांश का वितरण, कटुम्ब सहायता राशि आदि की विस्तार से जानकारी देकर संस्था वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया व संस्था से जुडी अन्य जानकारी दी गई। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी किशोर बागडी ने कहा कि विद्युत पेंशनरों में जो उत्साह और उर्जा नजर आता है वो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह संस्था पेंशनरों के लिये वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कोरोना से कैसे बचा जाये व पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाये उसके संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से कोरोना महामारी को लेकर सभी अतिथियों ने बचाव हेतु अपनी बात कही। कार्यक्रम में म.प्र. विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था के हित में निस्वार्थ भाव से पूरी लगन व ईमानदारी से मीडिया का काम देखने वाले पत्रकार पत्रकार मनीष चान्दना का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम समापन पर दिवंगत विद्युत पेंशनर सदस्यों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

20 प्रतिशत लाभांश का किया वितरण:-

इस अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था द्वारा अपने विद्युत पेंशनर सदस्यों को 20 प्रतिशत लाभांश का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सूरजमल आर्य ने किया वहीं आभार रफीक मोहम्मद मंसूरी व देवीलाल हाड़ा ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर मप्रविमं. पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मर्यादित नीमच के संचालक मण्डल के सदस्य सूरजमल आर्य, घीसालाल जोशी, देवीलाल हाड़ा, रफीक मोहम्मद मंसूरी, श्रीमती श्यामादेवी विश्वकर्मा, औंकारलाल बंजारा, श्रीमती भंवरबाई गुर्जर, औंकारलाल देलवाल, लादूराम पंवार, विद्युत मण्डल पेंशनर संघ के संरक्षक एसबी ताम्रकार, डीएस बावल, अध्यक्ष श्यामसुंदर बैरागी, उपाध्यक्ष भेरूलाल शर्मा, विष्णु भाई, फैमेली पेंशनर्स महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती श्यामादेवी विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता प्रजापत, सचिव श्रीमती भंवरबाई गुर्जर, उपसचिव श्रीमती शांतिबाई श्रीवास्तव सहित सैकड़ों विद्युत पेंशनर संघ के सदस्य एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी लोगों ने मास्क लगाकर कोरोना नियमों का पालन किया।

Related Post