Latest News

गोस्वामी समाज ने किया सम्मानित।

Neemuch Headlines September 28, 2020, 6:13 pm Technology

मनासा। मालवा क्षैत्र का सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल जहाँ अनेकों बीमारियों क्षका पावन जल सेवन करने से उपचार होता हैं, असीम श्रद्धा की देवी माता भादवामाता का मंदिर स्थल जो मध्यप्रदेश के नीमच जिले से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर है । क्षैत्र के दशनाम गोस्वामी समाज बंधुओं की भावनाओं को लेकर दशनाम गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ क्षैत्र द्वारा एक प्रस्ताव अनुसार धर्मशाला हेतु स्थल क्रय कर निर्माण प्रस्तावित है । इस हेतु पिछले साल से गतिविधि प्रारंभ की गई । क्षैत्र के स्वजातीय बंधुओं द्वारा छःलाख रूपये के लगभग घोषणा हुई हैं । सर्वीनुमति से इक्कीस समाज बंधुओं की समिति भी बनाई गई हैं । विगत दिनों पिपलौदा जिला रतलाम म.प्र. मे एक सामाजिक आयोजन के अवसर मे पिपलौदा निवासी सांसद प्रतिनिधि श्री संजय पुरी पिता श्री शिव पुरी जी गोस्वामी द्वारा उनकी माता श्री की स्मृति में दो कमरे बनवाने की घोषणा की गई थी । सम्पूर्ण क्षैत्र मे संजय पुरी जी व परिवार पिपलौदा का आभार व्यक्त किया है । इसी क्रम में आज बेहपुर जिला मंदसौर म.प्र. वरिष्ठ युवा समाज सेवी शिवगिरी पिता भेरूगिरि जी गोस्वामी के परिवार में भंडारे का आयोजन में दशनाम गोस्वामी चेतना मंच टीम द्वारा सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में प्रेरणादायी घोषणा करनेवाले संजय पुरी जी पिता श्री शिवपुरी जी व उनके भाई मनोहर पुरी दशरथ पुरी का पुष्पाहर पहनाकर भावभीना अभिनंदन सम्मान किया गया । इस अवसर पर दशपुर मंडल महंत सा दयाल गिरि जी , मंदसौर मंडल महंत सा अर्जुन पुरी जी रूपावली, प्रदेश प्रतिनिधि भेरूगिरि जी एलची, धर्मशाला कोषाध्यक्ष कैलाश गिरि छोटीसादड़ी, नीमच युवा जिलाध्यक्ष हितेश गिरि, गोविंद गिरी गोस्वामी शिवगिरी बेहपुर धन गिरि जी नारायणगढ़, विजेश पुरी पड़दा,पूर्व नीमच जिलाध्यक्ष नवल गिरि जी कुचडोद, बगदु भारती जी चक, रूघनाथ पुरी जी बोरदिया, राजेंद्र गिरि मंदसौर,आदि सहित कई महंत उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया

Related Post