Latest News

बारिश में भीगते रहे ग्रामीण दिए समय से 2 घंटे देरी से पहुंचे जनप्रतिनिधि 1 मिनट का समय भी नहीं दिया ग्रामीणों को, ग्रामवासियों में आक्रोश

Neemuch Headlines September 27, 2020, 10:51 pm Technology

नीमच। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार सहित कई नेताओं का ग्रामीण लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जहां एक और मौसम की मार में सोयाबीन की फसल को समेटने में लगे किसानों को पता चला कि उनके क्षेत्र में विधायक सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष आ रहे हैं, तो सभी ग्रामवासी हाथों में माला लिए नेताओं का स्वागत करने के लिए गाँव के बाहर मुख्य मार्ग पर आकर खड़े हो गए। उधर अचानक मौसम बिगड़ा और तेज़ बारीश हो गयी। फिर भी किसान भाई रोड पर भीगते रहे। लेकिन इन नेताओं के पास उन बेचारे ग्रामीणों को देने के लिए समय नहीं था यहां तक कि 1 बजे आने वाले नेता निर्धारित समय से लगभग 2 से ढाई घंटे की देरी से आये और 5 मिनिट भी ग्रामवासियो को नहीं दे पाये। इससे ग्रामीणों में अच्छा खासा आक्रोश देखने को मिला। वही आज प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करने पहुचने वाले ये सभी नेता फिर समय पर नहीं पहुच पाये तो नीमच जिला प्रेस क्लब के पत्रकार साथियो ने भी इनका बहिष्कार कर दिया। इस तरह मोदी और शिवराज की मेहनत को नीमच के नेताओ ने पानी में मिला दिया। और एक साथ किसानो ग्रामीणों और पत्रकारो को नाराज कर गए।

Related Post