Latest News

भादवामाता मंदिर के आदेश में संशोधन, हर रविवार बंद रहेगा मंदिर, मस्तक पर तिलक टिका भी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु

Neemuch Headlines September 27, 2020, 10:23 pm Technology

नीमच। जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में लिए निर्णय के तहत अब महामाया भादवामाता का मंदिर खोलने के आदेश में संशोधन किया गया हैं। संशोधन के तहत हर रविवार को बंद रहेगा मंदिर साथ ही सोमवार से शनिवार प्रतिदिन सुबह 08 से शाम 05 बजे तक दर्शन के लिए मंदिर खुला रहेगा । नए आदेश के तहत एक समय में केवल 10 पुरूष तथा 10 महिला श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे ।

रात्रि के समय कोई भी श्रद्धालु मंदिर परिसर में नहीं रूक सकेगा । स्नानागृह पूर्ण रूप से बंद रहेगे । सामूहिक लंगर , रसोई तथा प्रसादी वितरण भी नही हो सकेगा। मंदिर परिसर में जूते चप्पल नही ले जा सकेंगे। श्रृध्दालु मस्तक पर मंदिर परिसर में तिलक टिका भी नहीं लगा सकेंगे । मंदिर परिसर में कोई भी धर्मशाला नहीं खुल सकेगी । पूजन सामग्री विक्रेता को सेनटराईज कि व्यवस्था रखना होगी ।

Related Post