Latest News

अभिभावक जनजागरण मंच ने किया दो दिवसीय काढा वितरण, 10 हजार लोग हुए लाभान्वित, स्कूल फीस माफी के भरे 3600 आवेदन

नरेंद्र कुशवाह September 27, 2020, 10:05 pm Technology

 मनासा। नो स्कूल नो फीस मुहीम के तहत अभिभावक मंच द्वारा शहर में दो दिवसीय काढा वितरण का कार्यक़म आयोजित किया गया था। जिसमें शहर के विभिन्न चौराहा, नाका एवं गल्ली मोहल्लों में स्टाल लगाकर एवं बसों में यात्रीयों को कोरोना से बचाव आयुर्वेदिक काढे का वितरण किया गया। साथ ही अभिभावको से स्कूल फीस माफी के आवेदन फॉर्म भी भरवाए गए। सदस्यों द्वारा शनिवार रविवार सुबह 6 से 9 बजे तक हुए काढा वितरण किया गया। दो दिन में करीब 10 हजार लोगों को काढे का वितरण किया गया। इस दोरान 3600 अभिभावकों के फीस माफी के आवेदन पत्र सदस्यों द्वारा प्राप्त किए। ज्ञात हो की अभिभावक जनजागरण मंच मनासा द्वारा लगातार फीस माफी को लेकर अपनी मांग शासन प्रशासन तक पंहुचा रहा हैं।

दो दिनों में शहर के अलग अलग स्थानों पर किया काडे का वितरण एवं अभिभावकों से स्कूल फीस माफ़ी के आवेदन लिये:-

अभिभावक जनजागरण मंच के वरिष्ठ सदस्य कैलाश आगर एवं देवीलाल शर्मा, द्वारा बताया गया की "नो स्कूल नो फीस" मुहीम तब तक जारी रहेगी जब तक शहर के बड़े स्कूल भी छोटे स्कूलों की तर्ज पर फीस माफ़ी नहीं कर देते! साथ ही इसी मुहीम को आगे बढ़ाते हुवे संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया है की, अभिभावको से प्राप्त फीस माफ़ी के आवेदन जिला कलेक्टर महोदय को दो दिनों के अंतराल में सौंपे जाएंगे। एवं उनसे मांग की जाएगी की जल्दी ही सरकार अभिभावको को इस समस्या से राहत दिलवाये! ताकि अभिभावको को सडको पर उतरने के लिये मजबूर ना होना पड़े।

बसों में यात्रियों को भी पिलाया काड़ा:-

अभीभावक जन जागरण मंच मनासा द्वारा काड़ा वितरण के दो दिवसिय आंदोलन में संघ के सदस्यों द्वारा आज यात्री बसों में भी यात्रियों को काड़ा पिलाया गया! अभिभावक जन जागरण मंच की इस मुहीम से शहर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के कई लोग जुड़े है, संघ की ये मुहीम तब तक चलेगी जब तक ये निजी विद्यालय फीस माफ़ नहीं कर देते। फीस माफ़ी को लेकर मंच अहिंसात्मक तरीके से अपनी मांग शासन तक लगातार पंहुचा रहा है। संघ के सदस्य मधु मुंगड़, टीनू लाठी, लाला मुंगड़, निमेश दरक, धर्मपाल सहगल, रमेश पंजाबी कुलवंत तिवारी, प्रेमसागर सोलंकी, संदीप ग्रोवर, रजनीश शर्मा, शकील शेख, रामप्रसाद सोनी, बंटी सोडानी, अलीअसगर बोहरा,महेश भट्ट, मोनू पाराशर, रवि उपाध्याय, मंगल पाटीदार, दिनेश राठौर, नारायण सिसोदिया, दिनेश अरोरा, राजेंद्र कुशवाह, सुरेश कुमावत, सुनील बैरागी, युवराजसिंह शक्तावत,दिलशाद हुसैन, प्रभात पाटीदार , राहुल माहेश्वरी, महेश कारपेंटर,ओम गुजराती आदि सभी सदस्यों ने मनासा की जनता से अपील की है की, अभिभावक अपने हक़ अधिकार के लिये आगे आये, और नो स्कूल नो फीस मुहीम को सफल बनाये!  

Related Post