Latest News

स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा नीमच में हुआ उद्यमियों का सम्मान समारोह

Neemuch Headlines September 27, 2020, 9:51 pm Technology

नीमच। स्वदेशी जागरण मंच जिला नीमच द्वारा स्वदेशी स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत अर्थ एवं रोजगार सृजक कार्यक्रम के तहत दत्तोपंत ठेगड़ी राष्ट्रीय स्वावलंबन सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लघु उद्योग एवं रोजगार से जुड़े उद्यमियों का स्वागत सम्मान किया गया, आत्मनिर्भर कैसे बने खुद का रोजगार कैसे स्थापित करें यह चर्चा भी उद्यमियों से की गई, कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन कमलेश पालीवाल ने किया, पालीवाल ने कहा कि पहले देश विदेशी वस्तुओं पर निर्भर था लेकिन अब देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा हैं, देश में उद्यमी रोजमर्रा की जरूरतों के सामान अपने ही देश में निर्माण करके आत्मनिर्भर बन रहे हैं, पालीवाल ने कहा कि नीमच जिला औषधि मसालों के लिए देश में प्रख्यात है जो गौरव की बात है, और इन औषधियों से देश में कितनी है दवाइयों का निर्माण हो रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों ने खुद का रोजगार कैसे स्थापित किया, इस पर भी चर्चा की गई, कार्यक्रम का प्रसारण वर्चुअल वेबीनार गूगल मीट पर भी हुआ, जिसमें अभियान के मालवा प्रांत संयोजक कमलेश पालीवाल, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक हरिओम वर्मा, नीमच में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहन लाल सैनी, कालूराम सैनी, नवीन त्रिवेदी, उपस्थित थे, कार्यक्रम में आभार स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संजय कल्याणी ने माना।

Related Post