Latest News

मंत्री सखलेचा ने किया मांगलिक भवन, पुलिसथाना व करोड़ों के विकास कार्यो का भूमि पूजन और लोकार्पण

Neemuch Headlines September 27, 2020, 9:49 pm Technology

रतनगढ़। पीएम मोदी एवं शिवराज के सपने आत्मनिर्भर भारत व मध्यप्रदेश को साकार करने के लिए सभी युवा स्वयं भी आत्मनिर्भर बने।इसके लिये स्वयं का लघु एवं कुटिर उद्योग लगाने के लिए युवाओं को आगे आने पर मे हर सम्भव मदद के लिए तैयार हूं।उक्त विचार म.प्र. शासन के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा रतनगढ़ में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन समारोह मे अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किए। मंत्री सकलेचा ने क्षेत्र के विकास में धन की कोई कमी नही आने का भी आश्वासन दिया।

दिप प्रज्वलन कर की शुरुआत:-

इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सहित मंचासीन अतिथियों जितेंद्रसिंह राजे जिला कलेक्टर नीमच, मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्षक नीमच,पवन पाटीदार भाजपा जिलाध्यक्ष नीमच,सचिन गोखरू भाजपा मंडल अध्यक्ष जावद, सोहनलाल शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष रतनगढ, पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा रतनगढ, गोपाल धाकड़, मोहनलाल खींची, सूचित सोनी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश, एसडीएम पी.एल.देवडा, एसडीओपी रविंद्र बोयट, जिला परियोजना अधिकारी पी.के.तोषनीवाल, नायब तहसीलदार एम.एस.डांगी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर, रतनगढ़ थाना प्रभारी संदीपसिंह तोमर, कचरुमल गुर्जर आदि के द्वारा पुष्पमाला से किया गया। जिला कलेक्टर जितेंद्रसिंह राजे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने नगर वासियो को ऐतिहासिक विकास कार्यों की सौगात मिलने पर बधाई दी।रतनगढ मंडल अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा के द्वारा मंत्री सकलेचा के द्वारा क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यो की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

नगर व क्षेत्र की मांगो पर कराया ध्यान आकृष्ट:-

इस अवसर पर पूर्व न.प. अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा मंत्री सकलेचा को रतनगढ़ क्षेत्र की प्रमुख मांगो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (30 बेड के अस्पताल) की स्वीकृति प्रदान करने,कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण की स्विकृति, ऐतिहासिक किले एवं गोरेश्वर महादेव के सोंदर्यीकरण एवं पर्यटन केंद्र बनाए जाने हेतु कार्य योजना बनाने,रतनगढ़ के नवीन सामुदायिक भवन की बाउंड्रीवाल, बगीचे के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने,नगर के वार्ड 1,2,5 गुंदीखेडा,8सांवलपुरा,11 बोहरा घाटी, वार्ड 13,14, 15 गंजालिया मे राजस्व भूमि पर वर्षों से मकान बनाकर रह रहे लोगों को आवासीय पट्टे प्रदान करने, शासकीय भूमि पर बसे 22 गाडोलिया परिवारों को पीएम आवास का लाभ दिये जाने हेतु पट्टे दिये जाने, पूर्व में जो पीएम. आवास के 21 हितग्राहियों के राजनीतिक दुर्भावना से निरस्त किए गए नामो को जोड़कर पीएम आवास की राशि जारी करने की अनुमति प्रदान करने का मांग पत्र सौंपा।जिस पर मंत्री सकलेचा द्वारा इन मांगो मे से 2 प्रमुख मांगों प्राथमिक स्वास्थ केंद्र को उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने एवं कन्या हायर सेकंडरी स्कूल भवन की बिल्डिंग भी अतिशीघ्र बनाए जाने की घोषणा की गई।जिसका सभागार में मौजूद सभी नागरिकों ने करतल ध्वनी से स्वागत किया।इस अवसर पर केबिनेट मंत्री सकलेचा ने नागरिकों की समस्याओं को लेकर प्राप्त आवेदनो पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमि पूजन:-

इस अवसर पर श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन व नगर के विभिन्न सी.सी.रोड निर्माण कार्य,गंदे पानी के निकासी हेतु सीवर पाईप लाईन का भूमि पूजन,न.प. कार्यालय की बाउंड्रीवाल का लोकार्पण, म.प्र.पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल द्वारा पुलिस थाना रतनगढ़ की बनने जा रही नवीन बिल्डिंग का भूमिपूजन ओमप्रकाश सकलेचा कैबिनेट मंत्री भोपाल के हाथो सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन किया गया मंत्री जी के दौरे के दौरान सिंगोली थाना प्रभारी आनंदसिह आजाद, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा एएसआई दशरथ सिह चौहान, शिशुपालसिंह गौड सहित बड़ी संख्या में रतनगढ़ व आसपास के कार्यकर्तागण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम का संचालन न.प. कर्मचारी भरत सैन द्वारा किया गया।

Related Post