Latest News

सोंधिया राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Neemuch Headlines September 27, 2020, 9:23 pm Technology

नीमच। आज नीमच जिले में निवासरत सोंधिया राजपूत समाज के होनहार छात्र छात्राओं का समाज के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन कोविड19 के नियमो का पालन करते हुए समाज की भादवामाता स्थित धर्मशाला मे किया गया, जिसमें जिले के कक्षा दसवीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत बालक एवं बालिका वर्ग को प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र, शील्ड ,मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें 12 वीं के छात्र लखन सिंह परिहार पिता बलवंत सिंह परिहार धनेरिया खुर्द प्रथम, सुरेंद्र सिंह पिता जसवंत सिंह बोरदियाकला द्वितीय, जीवन सिंह पिता गोविंद सिंह देवीपुरा तृतीय रहे एवं बारहवीं कक्षा की बालिका रवीना पिता रामसिंह गुलाब खेड़ी प्रथम, डिंपी पिता अर्जुन सिंह तवर नीमच द्वितीय नेहा चौहान पिता कमल सिंह चौहान लोड़किया तृतीय रही और दसवीं कक्षा मानवेंद्र सिंह पिता अनिल सिंह परिहार नीमच प्रथम, अरविंद सिंह पिता प्यार सिंह मेल की मेवाड़ द्वितीय विक्रम सिंह पिता गणपत सिंह भंवरासा तृतीय रहे, दसवीं कक्षा बालिका में अंजलि पिता प्रेम सिंह हनुमंत्या पवार प्रथम, मनीषा पिता गोविंद सिंह लसूड़ि तँवर द्वितीय, अनीता पिता प्यार सिंह मेल की मेवाड़ तृतीय, मुस्कान पिता कमल सिंह चौहान लोड़किया तृतीय रही। इस अवसर पर समाज के युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, प्रदेश सहसचिव विरेद्र सिंह तंवर, वरिष्ठ जिलाध्यक्ष रतन सिंह सगराना, युवा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह परिहार, पूर्व जिला अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जिलाउपाध्यक्ष एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया छायन, ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन सिंह, मनोहर सिंह, पप्पू सिंह, प्यार सिंह सुरेंद्र सिंह आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ ही छात्र छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कमल सिंह पटवारी एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष पदम सिंह ने व्यक्त किया!

Related Post