Latest News

मातृ भूमि युवा संगठन ने काढ़े के साथ आम लोगो को मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव का दिया सन्देश

Neemuch Headlines September 27, 2020, 3:37 pm Technology

नीमच। शहर के मातृभूमि युवा संगठन द्वारा कोरोना से जंग में एक के बाद एक प्रयास किए जा रहे है, संगठन के सदस्यों द्वारा जहां एक और प्रत्येक रविवार को काढ़ा वितरित किया जा रहा है, तो वही दूसरी और आमजन को मास्क और का वितरण भी किया है। जानकारी के अनुसार संगठन के सदस्यों द्वारा रविवार सुबह 6 से 8 बजे तक आमजन को करीब 200 लीटर काढ़े का वितरण किया गया है। इस दौरान आने वाले आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई। साथ ही सदस्यों ने एक और पहल करते हुए काढ़े के साथ मास्क का वितरण भी किया है। आपकों बता दें कि संगठन के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काढ़ा, सेनेटाइजर और मास्क का वितरण करने के लिए 4 अलग-अलग स्टाॅल लगाई गई, आमजन में सोशल डिस्टेसिंग बनी रहें। इस अवसर पर आशीष सिंहल, राजेश शर्मा, राजू सैनी, राकेश परिहार, चिंटू शर्मा, कमलेश शर्मा, मनीष गर्ग, महावीर जैन, शशांक गर्ग, राकेश गर्ग, राजेश तिवारी, कन्हैया अग्रवाल, वीरेंद्र शेखावत, एच.एस राठौर, शौकीन पामेचा, विनोद शर्मा, राजेश जैसवाल, दिनेश चांदना, हेमंत खंडेलवाल, अली बोहरा और गुंजन विरानी, नट्टू भैय्या, नितिन पण्डित, शिव लड्डा सहित संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related Post