Latest News

गांधीनगर जीरन स्थित सामुदायिक भवन में विशेष महिला जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न

दुर्गाशंकर लाला भट्ट September 27, 2020, 9:00 am Technology

जीरन। राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2020 को जीरन के गांधीनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में विधिक जागरूकता से महिला सशक्तिकरण विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित उक्त शिविर में मंचासीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम देहलवी, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान न्यायाधीश श्रीमती सुषमा त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय भारद्वाज, तहसीलदार जीरन मुकेश बामनिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी लीलाधर सोलंकी, अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह भाटी ने शिविर को संबोधित किया। शिविर में ग्रामीण परिवेश की लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन के रूप में अधिवक्ता श्रीमती सुनीता चौधरी एवं अधिवक्ता सुश्री कल्पना प्लास ने महिलाओं से संबंधित विशेष कानूनों की जानकारी प्रदान की। अधीक्षिका वन स्टॉप सेंटर श्रीमती रोशन आरा सैयद द्वारा महिलाओं के हित में शुरू किए गए वन स्टॉप सेंटर नीमच के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए व्यक्त किया कि किसी भी अपराध से पीड़ित महिला वन स्टॉप सेंटर आकर जानकारी दे सकती है जिसे वन स्टॉप सेंटर में एक ही छत के नीचे कानूनी, स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य संबंधित सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में शिविर में भाग लेने वाली सभी महिलाओं एवं अतिथियों की थर्मल स्कैनिंग की गई और ऑक्सीजन स्तर की जांच करने पर सही पाए जाने के पश्चात हैंड सैनिटाइज करके शिविर में प्रवेश दिया गया। प्राधिकरण की ओर से सभी को मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पैड, पेन एवं कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने वाले पंपलेट प्रदान किए गए।

शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण सप्ताह के अंतर्गत प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें तरह-तरह की पोषण युक्त खाद्य सामग्री प्रदर्शित की गई जिसके स्वाद की सभी ने सराहना की।

लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को मौके पर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सोलंकी एवं जिला विधिक सेवा अधिकारी योगेश बंसल ने आभार व्यक्त किया।

Related Post