Latest News

बंदोबस्त में भारी गड़बड़ी 2 साल बाद भी नक्शा नहीं हो पाए साइट पर अपलोड

Neemuch Headlines September 26, 2020, 5:03 pm Technology

किसानों की जमीन के साथ किया जा रहा है छेड़छाड़ बंदोबस्त में गड़बड़ी के कारण करीबन 50 किसान हो रहे परेशान, बंदोबस्त अधिकारियों का खेल

नीमच। जिले में गांव धनेरिया कला में जब व्यवस्थापन की प्रक्रिया की गई उसमें पारदर्शिता नहीं रखते हुए गोपनीय तरीके से व्यवस्थापन किया गया जिससे किसानों को व्यवस्थापन की जानकारी नहीं मिल पाई अब जब किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किसान योजनाओं का लाभ लेने के लिए डाक्यूमेंट्स निकलवा रहे हैं तब पता चल रहै है कि बंदोबस्त में अधिकारियों द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर जमीनों में फेरबदल किया गया और आज तक नक्शा ऑनलाइन साइट पर नहीं दिखाया गया इससे यह सिद्ध होता है कि अधिकारियों की मिलीभगत से नक्शे को जानबूझकर सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है 2 साल बाद भी नक्शा सार्वजनिक नहीं होना कहीं न कही संदेह उत्पन्न करता है। नीमच नगर में नक्शा की हेरा फेरी जमीन इधर से उधर दिखाने के करीबन 15-20 के मामले आज की तारीख में फाइलों में अटके हुए।

Related Post