Latest News

रतनगढ मे होगा करोड़ों के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, केबिनेट मंत्री सकलेचा, सांसद गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार के आतिथ्य मे होगा आयोजन

निर्मल मुंदड़ा September 26, 2020, 9:23 am Technology

रतनगढ। रतनगढ़ में नगर परिषद द्वारा करोड़ों रुपैयो के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन का आयोजन कल दिनांक 26 सितंबर शनिवार को दोपहर 2:00 बजे जाट रोड स्थित नवीन सामुदायिक भवन परिसर रतनगढ़ पर रखा गया है।

इन कार्यों का होगा लोकार्पण व भूमि पूजन:- इस अवसर पर श्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन व नगर के विभिन्न सी.सी. रोड निर्माण कार्य लागत 2 करोड़ 73.63 लाख, नदी में गिरने वाले गंदे पानी के निकासी हेतु सीवर पाईप लाइन का भूमि पूजन लागत 57,28 लाख रुपए, नगर परिषद कार्यालय की बाउंड्री वाल का लोकार्पण लागत ₹8 लाख 58 हजार रुपए ओमप्रकाश सकलेचा सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री म.प्र.शासन भोपाल के हाथो सम्पन्न होगा,इस अवसर पर सुधीर गुप्ता सांसद महोदय नीमच- जावरा-मंदसौर संसदीय क्षेत्र,पवन पाटीदार अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला नीमच, सोहनलाल शर्मा अध्यक्ष भाजपा मंडल रतनगढ़, ओमप्रकाश मूंदड़ा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रतनगढ़ के विशेष आतिथ्य मे समस्त लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम मे जितेंद्रसिंह राजे जिला कलेक्टर नीमच, मनोज कुमार राय जिला पुलिस अधीक्षक नीमच, पी एल देवडा प्रशासक व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद की उपस्थिति भी कार्यक्रम के दौरान विशेष रुप से रहेगी।

रतनगढ नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुल फकीर ने सभी जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनिवार्यतः मास्क लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में समय पर पधार कर लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Post