Latest News

केबिनेट मंत्री सखलेचा आज ग्राम जनकपुर में 2 करोड़ से ऊपर के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे

संजय नागोरी September 26, 2020, 8:49 am Technology

दड़ौली। प्रदेश के सूक्ष्म लघु उद्यम एवं विज्ञान और प्रोधोगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा आज ग्राम पंचायत क्षेत्र जनकपुर में 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो को पंचायत वासियो को सोपेंगे। क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न होने वाले इन कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ओर मण्डल अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।जनकपुर उपसरपंच किशोर पाटीदार ने बताया कि जनकपुर पंचायत क्षेत्र के ग्राम पांनोली में आज होने वाले इन ऐतिहासिक विकास कार्यों में तीन भूमि पूजन व दो लोकार्पण कार्यक्रम होंगे।दोपहर 12 : 30 बजे मन्त्री सखलेचा के हाथों पंचायत के ग्राम पानोली के लिए 1 करोड़ 13 लाख से अधिक की गौ शाला, 40 लाख 69 हजार की लागत वाली बड़ी पेयजल टंकी ओर पाईप लाइन विस्तार की योजना का भूमिपूजन होगा। इसी कड़ी में ग्राम जनकपुर के लिए अम्बामाता बांध से जनकपुर तक 15 लाख 80 हज़ार की पेयजल पाईप लाइन के कार्य का भूमिपूजन तथा जनकपुर में नवनिर्मित 12 लाख 50 के समुदायिक भवन ओर 18 लाख के सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

Related Post