Latest News

मनासा अभिभावक संघ के तत्वाधान में 2 दिवसीय निःशुल्क काढ़ा वितरण व फीस माफी हेतु आवेदन पत्र का वितरण आज से

नरेंद्र कुशवाह September 26, 2020, 8:30 am Technology

 मनासा। जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि 22 मार्च 2020 से पूरे देश में विद्यालय बंद है। तब से लेकर आज तक हमारे बच्चे स्कूल नही गए है और कोरोना महामारी के कारण भविष्य में भी विद्यालय खुलने की कोई संभावना नही है। निजी विद्यालय इस परिस्थिति के बाद भी पालकों से "ट्यूशन फीस" के नाम पर मनमानी फीस वसूल रहे है जबकि विद्यालय बंद है तो कोई भी फीस अथवा ट्यूशन फीस किस बात की? इसी विषय को लेकर अभिभावक जन-जागरण मंच द्वारा नो स्कूल,नो फीस व फीस भरेंगे तबसे-स्कूल खुलेंगे जबसे अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में इस अभियान को और गति देने के उद्देश्य से अभिभावक जन-जागरण मंच,मनासा द्वारा कोरोना-19 जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय काढ़ा वितरण व फीस माफी हेतु आवेदन पत्र को अभिभावकों को वितरण कर उसमें दी गई जानकारियों को भरवाकर वही एकत्रित करके मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को प्रेषित किया जाएगा। मंच ने सभी अभिभावक व क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कोरोना-19 जैसी महामारी में काढ़ा का सेवन कर अपने परिवार को इस महामारी से बचाने व फीस माफी के कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान देने की अपील की है। काढ़ा वितरण दिनांक- 26-09-2020 शनिवार को सब्जी मंडी,रामपुरा नाका, और मन्दसौर नाका पर सुबह 6.30 बजे से 9.30 तक बांटा जायेगा।

Related Post