Latest News

नातरे लाई गई नई नवेली दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, हत्यारी पत्नी सहित प्रेमी गिरफ्तार

Neemuch Headlines September 25, 2020, 4:49 pm Technology

कुकड़ेश्वर। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कुकडेंश्वर निरीक्षक कैलाश चन्द्र चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22.09.2020 को ग्राम आमद में हई तुफान बंजारा की हत्या का पर्दाफाश करते हुए मृतक की नात्रे लाई गई पत्नी ममता पति तुफान बन्जारा उम्र 20 साल निवासी आमद थाना कुकडेश्वर एवं बादर पिता बंशीलाल बन्जारा उम्र 30 साल निवासी जयसिंह खेडा ग्राम ढंढेरी थाना मनासा को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस प्रेसनोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकड़ेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम आमद में किसी व्यक्ति का गला काट कर हत्या कर दी गयी थी, सूचना पर तत्काल मोके पर उनि निलेश सोलकी मय फोर्स के रवाना होकर घटना स्थल ग्राम आमद पहुचे थे। जहा पर देखा कि तुफान बन्जारा की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला काट कर हत्या कर दी है। फरियादी करणसिंह पिता सुरजमल कछावा उम्र 24 साल निवासी ग्राम आमद ने रिपोर्ट की थी कि मैं कुकडेश्वर काम से आया था जो मेरे पास दोपहर करीब 12.00 बजे के आसपास मेरे अंकल बंशीलाल का फोन आया और बोला की तु जल्दी घर आ जा, तो मैं तुरन्त घर पर पहुचा घर पर काफी भीड एकत्रित हो रही थी। मैं अंदर कमरे में गया तो देखा मेरा भाई तुफान पलंग पर चित्त अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके गले पर तेज धारदार हथियार का निशान होकर खुन बह रहा था जिसकी मृत्यु हो गयी थी, तूफ़ान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला काटकर हत्या कर दी गयी थी।

विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना स्थल एवं शव के फोटोग्राफ कराये जाकर घटना स्थल से सभी साक्ष्य एकत्रित किये गये प्रकरण में मृतक के पिता सुरजमल एवं चचरे भाई विक्रम सिंह का कथन लेते बताया कि मृतक तुफान बन्जारा के लिये आज से करीब 15 दिन पहले ग्राम ढन्ढेरी की ममता बन्जारा को लाकर नातरे विवाह किया था। बाद में पता चला कि ममता बन्जारा का ग्राम ढन्ढेरी के बादर बन्जारा से पुराना प्रेम संबंध है। ममता व्दारा सीम चोरी करके बादर बन्जारा से चोरी छुपे मोबाईल से बाते करती थी, जिस कारण ममता बन्जारा ने बादर बन्जारा के साथ मिलकर तुफान बंजारा की गला काटकर हत्या करने आशंका व्यक्त की थी। प्रकरण में सुचना को ध्यान में रखते हुए ममता बन्जारा पर सन्देह होने पर दिनाक 24.9.2020 को मृतक की पत्नी ममता पति तूफान बंजारा उम्र 20 साल निवासी आमद थाना कुकडेश्वर से घटना के राबध में विस्तृत पुछताछ की गयी तो बताया कि उसका उसके गांव के बादर बंजारा से करीब 7-8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला और बादर बंजारा एक दुसरे से बहुत प्रेम करते थे, दोनो एक दुसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले शादी के लिए नही माने और महिला की शादी बचपन में ग्राम चुकनीखेड़ा के ओम दायमा से कर दी थी, महिला का पति आये दिन शराब के नशे में महिला से मारपीट करता था, इस कारण दोनो सामाजिक तौर पर अलग अलग हो गये थे। इसके बाद महिला अपने पुराने प्रेमी बादर बंजारा के साथ भाग गई थी लेकिन परिवार वालों ने उसे और बादर को पकड़ लिया और समझा कर अलग कर दिया था, कुछ दिन पूर्व वापस महिला की मर्जी के विरूद्व ग्राम आमद के तुफान पिता सुरजमल बंजारा के साथ नातरा विवाह कर दिया जो उसे पंसद नही था और तुफान भी गांजे और शराब के नशे में महिला से मारपीट करता रहता था। तो महिला ने अपने ससुर के मोबाईल से सीम चुराकर अपने पुराने प्रेमी बादर बंजारा से चोरी चुपके बात कर मेरे पति तुफान बंजारा को मारने की योजना बनाई थी। दिनांक 18.9.2020 को भी बादर बंजारा ने महिला के पति को फोन लगाकर मनासा बुलाकर उसे शराब पिलाई थी। योजना के मुताबिक दिनांक 22.9.2020 को बादर बन्जारा के ग्राम आमद घर आने पर महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर तुफान बन्जारा की लोहे की हथोडी एवं लोहे के छुर्रे से माथे एवं गले पर वार कर हत्या कर दी थी।

प्रकरण में तकनिकी रूप से अनुसंधान कर आरोपी महिला ममता पति तुफान बन्जारा उम्र 20 साल निवासी आमद थाना कुकडेश्वर एवं बादर पिता बंशीलाल बन्जारा उम्र 30 साल निवासी जयसिंह खेडा ग्राम ढंढेरी थाना मनासा को दिनांक 24.09.2020 को गिरफ्तार किया। घटना से संबंधित सभी साक्ष्यों को जप्त किया जाकर प्रकरण में विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेंश्वर निरीक्षक के.सी. चौहान, उनि निलेश सौलंकी, सउनि विक्रम सिंह गौड़, प्र.आर. ओमप्रकाश साखंला, प्रआर. मदनसिंह, आर.रूद्रप्रतापसिह, आर. मानसिंह, आर. बाबुलाल, आर. संजय, आर. विशाल गंगवाल, आर. लालसिंह, आर. ईश्वर, आर. लालबहादुर भाटी, आर. चालक राजेश तनान, म.आर. रेखा गुर्जर, म.आर. ज्योति प्रजापति, म.आर. सविता एवं सायबर सेल से प्रदीप शिन्दे का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा प्रकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Related Post