Latest News

सिर्फ 4,000 रुपये में लॉन्च होगा Jio Android SmartPhone, अंबानी ने की चाइनीज ब्रांड्स को धोने की तैयारी

Neemuch Headlines September 25, 2020, 9:15 am Technology

मुम्बई। Reliance Jio ने जब से घोषणा की है कि कंपनी टेलीकॉम बाजार और फीचर फोन मार्केट से आगे बढ़ते हुए लो बजट वाला सस्ता एंडरॉयड स्मार्टफोन भी भारत में लाने की तैयारी कर रही है। तब से ही न सिर्फ इंडियन यूजर्स को इस फोन का इंतजार हो रहा है बल्कि अन्य मोबाइल ब्रांड्स भी जियो की प्लानिंग पर पैनी नज़र रखे हुए हैं। जियो के इस आने वाले फोन को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई है जिनमें न सिर्फ यह बताया गया है कि मुकेश अंबानी इस फोन के प्रोडक्शन को जल्द शुरू करने वाले हैं, बल्कि साथ ही यह खुलासा भी हुआ है​ कि आने वाले Jio SmartPhone की कीमत 4,000 रुपये के करीब होगी।

Jio SmartPhone से जुड़ी यह जानकारी बिजनेस स्टैंडर्ड ने पब्लिश की है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सूत्र के हवाले से छापा है कि रिलायंस जियो के मुखिया मुकेश अंबानी की देश के डोमेस्टिक असेंब्लर्स से बातचीत चल रही है, जिनके साथ मिलकर वह जियो स्मार्टफोन का निर्माण करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर अंबानी ने लोकल सप्लायर्स को भी अपने प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ाने की बात कही है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाने की मांग अंबानी ने इसलिए की है क्योंकि वह अगले दो सालों में देश में 200 मिलियन जियो एंडरॉयड स्मार्टफोंस की यूनिट का निर्माण करना चाहते हैं। प्रकाशित खबर के अनुसार Jio Android SmartPhone को कंपनी द्वारा 4,000 रुपये तक के बजट में लॉन्च किया जाएगा। जियो स्मार्टफोन पूरी तरह से भारतीय होगा और इसके मार्केट में आने पर Xiaomi और Realme जैसी चीनी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

रिलायंस जियो की ओर से मुकेश अंबानी ने बताया था कि कंपनी Google के साथ साझेदारी के तहत नया एंडरॉयड आधारित स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बना रही है। पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए मुकेश अम्बानी ने कहा था कि गूगल ने रिलायंस जियो में 7.7 प्रतिशत का निवेश किया है। Jio में निवेश किए गए इस शेयर की रकम 33,737 करोड़ रूपए है। वहीं, उन्होंने बताया था कि गूगल और जियो मिलकर देश में ‘डिजीटल इंडिया’ की राह में कार्य करेंगे और भारत के 4जी व 5जी फोन का निर्माण करेंगे।

एंडरॉयड 11 पर होगा लॉन्च:- लो बजट में गूगल एंडरॉयड पर बनने वाले इस फोन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह फोन ‘एंडरॉयड गो’ एडिशन पर लॉन्च किया जा सकता है। आशा है कि यह फोन मार्केट में एंडरॉयड 11 ओएस के साथ ही लॉन्च होगा। यह फोन भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा ऐसे में Jio SmartPhone को भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं में भी चलाया जा सकेगा, जिनमें मराठी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलूगु, कन्नड़, गुजराती व राजस्थानी इत्यादि मौजूद रहेगी

Related Post