Latest News

कुकड़ेश्वर वासी कोरोना सेंपलिंग कार्य में स्वास्थ्य अमले को पूरा सहयोग करें-कलेक्टर राजे

Neemuch Headlines September 24, 2020, 7:58 pm Technology

नीमच। कोरोना को बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुकड़ेश्वर वासी स्वास्थ्य विभाग के अमले को सैंपल के कार्य में पूरा सहयोग करें और वृद्धजनों, गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों व अन्य लक्षण वाले लोगों के सैंपल लेने में स्वास्थ्य विभाग की टीम का पूरा सहयोग करें। कुकड़ेश्वर में घर-घर सेम्पलिंग के लिए अभियान चलाया जावेगा।

यह सभी के स्वास्थ्य के हित में है यह बात कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने गुरुवार को डाक बंगला कुकड़ेश्वर पर नगर के प्रबुद्धजनों से रूबरू होते हुए कहीं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, एडिशनल एसपी एसएस कनेश ,एसडीओपी मनासा संजीव मुले, जावद एसडीओपी रविंद्र बोयट, एसडीएम मनासा मनीष जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश मालवीय एवं बीएमओ डॉक्टर ओझा अन्य अधिकारी तथा कुकड़ेश्वर नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कलेक्टर जीतेंद्र सिंह राजे ने कुकड़ेश्वर वासियों से रूबरू होते हुए कहा कि कुकड़ेश्वर में दो-तीन दिन में कोविड- केयर सेंटर प्रारंभ किया जावेगा , जहां कम लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। लक्षण वाले या ज्यादा लक्षण वाले मरीजों को आवश्यकतानुसार जिला चिकित्सालय में ही समुचित उपचार के लिए भर्ती किया जा सकेगा। कलेक्टर राजे ने उपस्थित नगर वासियों का आह्वान किया कि वे मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लोगों को जागरूक करें और मास्क का वितरण कर उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी करें ।

सीएमओ को निर्देश दिए कि वह कुकड़ेश्वर शहर में चार पांच स्थानों पर मास्क की व्यवस्था करें व बगैर मास्क वाले व्यक्तियों को समझाइश देकर उन्हें मास्क प्रदान करें और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें ।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने शहरवासियों से रूबरू होते हुए कहा कि यह सब के स्वास्थ से जुड़ा मामला है और सभी को स्वयं आकर आकर फीवर क्लीनिक पर अपनी जांच करवाना चाहिए यदि किसी को थोड़ी सी भी कोई तकलीफ है तो वह फीवर क्लीनिक पर जाकर चिकित्सकों को अवश्य दिखाएं, आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकों की टीम द्वारा संबंधित का सैंपल लेने की व्यवस्था की जाएगी ।नागरिकों को सेम्पल देने में भी आनाकानी नहीं करना चाहिए और जहां तक संभव हो स्वयं आगे आकर अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए अपना सेम्पल देने के लिए आगे आना चाहिए , कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसका जितनी जल्दी हो सके पता चल जाए इतना अच्छा है और शीघ्र पता चलने पर उसका पूर्णता उपचार भी संभव हो सकता है।

Related Post