Latest News

जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे फीस निरस्तीकरण के फार्म, डीईओ बोले स्कूलों को भी दे फार्म

Neemuch Headlines September 24, 2020, 7:44 pm Technology

नीमच। नो स्कूल नो फीस अभियान के तहत जिला अभिभावक संघ ने गुरुवार को रैली का आयोजन किया लेकिन बारिश के चलते रैली को निरस्त किया गया और मंच के सदस्य बाइक रैली के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी के एल बामणिया को फिश निरस्तीकरण के आवेदन सौंपे और फीस माफी की मांग की। गुरुवार की शाम 4:00 बजे तेज बारिश के बावजूद जिला अभिभावक मंच के सदस्य और कार्यकारिणी के सदस्य भारत माता चौक पर जुटे। जिला अभिभावक मंच के शशिकांत दुबे, मुकेश गर्ग, विवेक सोनी, रूखसाना खान, संदीप जैन, मनोज सैनी, नीलेश कोठारी, मनीष मारू, पीयूष ओझा, आशीष मेहता, निलेश मारू के साथ कई सदस्य जुटे। बारिश के चलते सदस्यों ने वाहन रैली निकाली और जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय परिसर में सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिला शिक्षा अधिकारी केएल के एल बामणिया को फीस माफी के फार्म सौंपे। जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. बामनिया ने कहा कि यह आवेदन स्कूलों को भेजे जाएंगे और आर्थिक रूप से अक्षम लोगों की फीस में राहत दी जाएगी।

स्कूलों तो सीधे आवेदन दे अभिभावक:- आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक फीस निरस्तीकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ निजी स्कूलों में अपने-अपने आवेदन दें। जिला शिक्षा अधिकारी खेल बामनिया ने कहा कि सारे अभिभावक जो फीस निरस्तीकरण चाहते हैं वह अपने आवेदन निजी स्कूलों को दे।अगर स्कूल अभिभावकों के आवेदन नहीं लेता है तो मुझे शिकायत करें और आवेदन मेरे कार्यालय में दें मामले में कार्रवाई की जाएगी।

लगातार चलाते रहेंगे विरोध प्रदर्शन:- जिला अभिभावक मंच के विवेक सोनी ने बताया कि फीस निरस्तीकरण मांग को लेकर लगातार आंदोलन चलते रहेंगे। आने वाले दिनों में जिला अभिभावक मंच द्वारा सड़क पर उतर कर फिर आंदोलन किए जाएंगे और स्कूलों की नियमावली निकाल कर स्कूलों में सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। स्कूल खोलने के नियम और स्कूल चलाने के नियम के साथ उच्च अधिकारियों और शिक्षा मंत्री तक शिकायतें की जाएगी।

Related Post