Latest News

बघाना पुलिस की तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 3 क्विंटल डोडाचूरा स्कार्पियो जप्त, तस्कर फतेहलाल नागदा फरार

Neemuch Headlines September 23, 2020, 12:05 am Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्कॉर्पियो वाहन से 15 कट्टों में भरा 300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त करने सफलता प्राप्त की गई। थाना बघाना पर मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि फतेहलाल नागदा पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया थाना नीमच सिटी जिला नीमच का अपने 02 अन्य साथी तस्करों के साथ बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कॉर्पियो जिसके आगे पीछे अलग से बम्पर लगा रखे है जिसमें मादक पदार्थ डोडाचुरा भरकर जेतपुरा के रास्ते हाईवे होते हुये जमुनिया कला के रास्ते हिन्गोरीया फाटक होते हुये हवाई पट्टी झाझरवाडा के रास्ते से राजस्थान की तरफ जाने वाले है तत्काल नाका बंदी की गई तो सफलता मिल सकती है सूचना विश्वसनीय होने से सउनि बी.एल. नागर मय हमराह बल के हवाई पट्टी से झांझरवाडा रोड पर नाकाबंदी करते एक वाहन आते दिखाई दिया जिसे रोका जो वाहन में बेटे फतेहलाल नागदा पिता शांतिलाल नागदा निवासी ग्राम बिसलवास बामनिया व अन्य 02 व्यक्ति पुलिस की नाका बंदी को देखकर वाहन को पहले ही रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर घटना स्थल से फरार हो गये जो वाहन स्कार्पियो की तलाशी लेते स्कॉर्पियो में 15 सफेद प्लास्टिक के कट्टे में 300 किलोग्राम मादक पदार्थ डोडाचुरा मौके से जप्त किया गया। थाना बघाना पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 188/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि. बी.एल.नागर, आरक्षक अनिल पाटीदार, आरक्षक रामचन्द्र लिमझा आरक्षक महेन्द्र पंवार आरक्षक रफिक मेव की अहम भूमिका रही।

Related Post