Latest News

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सिंगोली द्वारा तपस्विनी बहन रेखा नागदा का बहुमान किया गया

प्रदीप जैन September 22, 2020, 4:30 pm Technology

तप पूर्ति दिवस को एकासन दिवस के रूप में मना कर तप की अनुमोदना की

सिंगोली। स्थानीय वर्धमान स्थानक भवन में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्या विदूषी महासतीयां जी श्री विजयलक्ष्मी जी म. सा. आदि ठाना 04 की सद्प्रेरणा से रतनगढ़ निवासी श्रीमति रेखादेवी जी धर्म साहायिका श्री जितेन्द्रकुमार जी सा नागदा(शर्मा) ने इस भीषण गरमी में भी मासखमण 31 उपवास की तपस्या कर अपनी आत्मा को निर्झरा के मार्ग में अग्रसर किया है। दिनाँक:- 22/09/20/मंगलवार को बहन रेखा नागदा के 31 उपवास मासखमण की उग्र तपस्या के पूर्ति दिवस की अनुमोदना के लिए श्री संघ व पूज्या महासतियाँ जी म सा की प्रेरणा से इस दिन को तप दिवस एकासन दिवस के रूप में मनाते हुए संघ के श्रावक श्राविकाओ ने सामुहिक रूप से 35 एकासन किये ओर तपस्या की अनुमोदना तपस्या करके की । स्थानक भवन पर आज तपस्वी बहिन व उनका परिवार उपस्थित था। तपस्वी सुश्राविका श्रीमति रेखादेवी जी नागदा का श्री संघ के द्वारा बहुमान किया गया। इस अवसर पर संघ के श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे बहुमान कार्यक्रम के दौरान संघ अध्यक्ष प्रकाश नागौरी एवं मंत्री पवन मेहता ने बहन रेखा नागदा को चुनरी शाल श्री फल चांदी के सिक्के से सम्मान किया। बहन रेखा नागदा अजैन होते हुए भी अपनी आत्मा के उद्धार हेतु कठोर तप करके अपने कर्मों की निर्जरा की है जो बहुत ही अनुकरणीय हैं। बहन की तपस्या मे गूरूणी जी मा सा एवं श्राविका सोरम बाई फांफरिया रतनगढ़ की विशेष प्रेरणा रही। तपस्वी बहन रेखा नागदा ने भीषण गर्मी ओर विपरित परिस्थितियों में इतनी बड़ी तपस्या पुरी की यह सबसे बड़ी बात है। सिंगोली श्री संघ बहन रेखा नागदा की बारम्बार अनुमोदना करता है। बहन का श्री संघ के अलावा व्यक्तिगत रूप से नागौरी मेहता गांधी परिवार ने भी बहुमान किया।

Related Post